Watch Delhi from space 400Km above Nasa shares picture know details


New Delhi from Space : इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष यात्रियों का दूसरा घर है। पृथ्‍वी का चक्‍कर लगाते समय ISS हमारे ग्रह की शानदार तस्‍वीरें क्लिक करता है और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर चुनिंदा तस्‍वीरों को शेयर करती है। इस बार नासा ने दुनिया के 4 बड़े शहरों का रात का नजारा दिखाया है। चिली के से‍ंटियागो से लेकर शंघाई और भारत की राजधानी दिल्‍ली को देखा जा सकता है। 

तस्‍वीरों में रात में जगमगाते शहर नजर आते हैं। बाकी शहरों के मुकाबले दिल्‍ली कुछ ज्‍यादा चमकीली और पीले रंग की रोशनी में नहाई नजर आती है। तस्‍वीर देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि राजधानी की बसावट कितनी घनी है। 
 

इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए नासा ने कैप्‍शन लिखा, स्टेशन से देखी गई दुनियाभर की शहरों की रोशनी में ग्रिड जैसे पैटर्न, सड़कों का जाल नजर आता है। एक दिन पहले शेयर की गई तस्‍वीरों को 72 हजार 600 लाइक्‍स अब तक मिल गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स तस्‍वीरों को पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मेरी दिल्‍ली बहुत खूबसूरत लग रही है। एक अन्‍य यूजर ने लिखा, शंघाई ज्‍यादा ऑर्गनाइज लगता है। दिल्ली वैसी ही दिखती है जैसी दिल्ली है।

ISS जिस भी देश के ऊपर से गुजरता है, वहां की तस्‍वीरें लेता है। यह धरती से 400 किलोमीटर ऊपर लो-अर्थ ऑर्बिट यानी पृथ्‍वी की निचली कक्षा में मौजूद है। इसमें अमेरिका, रूस और उनके सहयोगी देशों के एस्‍ट्रोनॉट्स की एक टीम हमेशा तैनात रहती है और अंतरिक्ष से जुड़े प्रयोगों को पूरा करती है। इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन लगभग 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इस दौरान यह 24 घंटों में 16 बार पृथ्वी का चक्‍कर लगाता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version