Warren Buffett Apple share sell details| America share marekt news | वॉरेन बफे ने एपल में अपनी आधी हिस्सेदारी बेची: कैश स्टॉक बढ़कर ₹23.20 लाख करोड़ हुआ, दुनिया के 7वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं


नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी अरबपति और निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे Inc ने आईफोन बनाने वाली एपल में अपनी 50% हिस्सेदारी बेच दी है। इस बिकवाली के बाद वॉरेन बफेट का कैश स्टॉक बढ़कर रिकॉर्ड 276.9 बिलियन डॉलर (करीब 23.20 लाख करोड़ रुपए) हो गया है।

बर्कशायर ने दूसरी तिमाही के दौरान टोटल 75.5 बिलियन डॉलर (करीब 6.32 लाख करोड़ रुपए) वैल्यू के शेयर बेचे हैं। इससे उसकी ऑपरेटिंग कमाई पिछले साल के 10 बिलियन डॉलर ( करीब 83,767 करोड़ रुपए) से बढ़कर 11.6 बिलियन डॉलर (करीब 97,170 करोड़ रुपए) रही। ओमाहा नेब्रास्का बेस्ड ग्रुप ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

यह बिकवाली अमेरिका में मंदी की आशंका
इसके अलावा बफे की कंपनी ने कई अन्य कंपनियों में भी अपनी शेयर होल्डिंग कम की है। बर्कशायर की इस रिकॉर्ड बिकवाली पर कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह अमेरिका में मंदी आने की आशंका के चलते हो सकता है।

कंपनी ने पिछली तिमाही में कई कंपनियों में हिस्सेदारी घटाने और अपना कैश भंडार बढ़ाने पर फोकस किया। पिछले कुछ कारोबारी सेशन के दौरान अमेरिकी शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है।

दुनिया के 7वें सबसे अमीर हैं वॉरेन बफे
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक वॉरेन बफे की पर्सनल नेटवर्थ 11.29 लाख करोड़ रुपए है। बफे 93 साल के हैं और दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Exit mobile version