परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है। परिवार में शांति रहेगी। नौकरी में प्रमोशन हो सकता है।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 14 May 2024 12:43:54 PM (IST)
Updated Date: Tue, 14 May 2024 12:59:30 PM (IST)
HighLights
- मोहिनी एकादशी पर शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन के कारण जीवन में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
- नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं। परिवार में सुख-समृद्धि बनी रह सकती है।
- विवाह में आ रही रुकावट दूर होगी। संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है।
धर्म डेस्क, इंदौर। सनातन धर्म में एकादशी पर्व का विशेष महत्व है और वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 18 मई को सुबह 09.52 बजे शुरू होगी और इस तिथि का समापन 19 मई को दोपहर 12.20 बजे होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, मोहिनी एकादशी के दिन ही शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। शुक्र देव मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के अनुसार, शुक्र ग्रह के इस राशि परिवर्तन से 3 राशि वाले जातकों को लाभ होगा।
मेष राशि वालों को मिलेगा धन
मोहिनी एकादशी पर मेष राशि के जातकों को धन की अचानक प्राप्ति हो सकती है। आय के नए स्रोत भी मिल सकते हैं। परिवार में जल्दी ही कोई खुशखबरी भी मिल सकती है। पुराना रुका हुआ काम सफल हो सकता है।
वृश्चिक राशि को मिलेगी सफलता
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मोहिनी एकादशी शुभ फल लेकर आएगी। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को सफलता मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है। परिवार में शांति रहेगी। नौकरी में प्रमोशन हो सकता है।
सिंह राशि वालों को मिलेंगे नए अवसर
मोहिनी एकादशी पर शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन के कारण जीवन में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं। परिवार में सुख-समृद्धि बनी रह सकती है। विवाह में आ रही रुकावट दूर होगी। संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’