Vaikunta Ekadasi 2025: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने वैकुंठ एकादशी की तैयारियां की पूरी, पढ़ें दर्शन, पूजा व ऑनलाइन टिकट की जानकारी


वैकुंठ एकादशी 10 से 19 जनवरी 2025 तक मनाई जाएगी। इस दौरान लाखों भक्त तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। मंदिर प्रबंधन ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग, दर्शन टोकन वितरण और भक्तों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की हैं। यह आयोजन धार्मिक महत्व से भरपूर होगा।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 26 Dec 2024 12:29:47 PM (IST)

Updated Date: Thu, 26 Dec 2024 12:29:47 PM (IST)

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. वैकुंठ एकादशी 10 से 19 जनवरी 2025 तक मनाई जाएगी।
  2. लाखों भक्त तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे।
  3. वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट 23 दिसंबर से ऑनलाइन बुक होंगे।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। सनातन धर्म को मानने वालों के लिए वैकुंठ एकादशी का बड़ा महत्व है। यह प्रमुख धार्मिक आयोजन है। साल 2025 में वैकुंठ एकादशी भक्त 10 जनवरी से 19 जनवरी तक मनाएंगे। लाखों भक्त तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे।

मंदिर प्रबंधन ने आयोजन के लिए विशेष तैयारियां कर ली हैं। दर्शन, पूजा, ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लेकर दर्शन टोकट वितरण के लिए प्रबंधन की तरफ से भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए गए हैं।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग विवरण

  • श्रद्धालुओं के लिए वैकुंठ द्वार दर्शन और स्पेशल एंट्री दर्शन (SED) के लिए ऑनलाइन टिकट बुक की व्यवस्था की गई है।
  • वैकीुंठ द्वार दर्शन टिकट बुकिंग 23 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे से श्रद्धालुओं के लिए शुरू की जाएगी।
  • स्पेशल एंट्री दर्शन (SED) टिकट की व्यवस्था 24 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी।
  • श्रद्धालुओं को टिकट TTD (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी। इस बार वैकुंठ द्वार 10 दिन तक खुले रहेंगे।

बड़ी भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्लॉटेड सर्व दर्शन (SSD) ने टोकन वितरण के लिए कई केंद्र बनाए हैं-

  • तिरुपति में एम.आर. पल्ली, जीवाकोना, रामानायडू स्कूल, रामचंद्र पुष्करीणी, इंदिरा मैदान, श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, भूदेवी कॉम्प्लेक्स नाम के 8 केंद्र बनाए गए हैं।
  • तिरुमाला में कौस्तुभम गेस्ट हाउस से एक गेस्ट हाउस बना गया है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोकन वितरण की व्यवस्था TTD (तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम) के मुख्य अभियंता देख रहे हैं। श्रद्धालु इस बात का ध्यान रखें कि वैध टोकन होने पर वैकुंठ दर्शन हो पाएंगे। बिना टोकन वाले श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे।

ये धार्मिक आयोजन

  • वैकुंठ एकादशी 2025 (10 जनवरी, 2025) के लिए वीआईपी दर्शन सुबह 4:45 बजे से ही शुरू हो जाएंगे। उसके बाद 9 बजे से 11 बजे तक स्वर्ण रथम (सोने की रथ) की भव्य शोभायात्रा निकालेगी।
  • द्वादशी (11 जनवरी, 2025) चक्रस्नानम की पूजा श्रीवारी पुष्करीणी में 5:30 से 6:30 बजे तक की जाएगी।



Source link

Exit mobile version