Mohini Ekadashi 2024: शुभ योगों में वैशाख की मोहनी एकादशी 19 मई को, कई राशियों के लिए विशेष शुभफलदायी


ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 18 मई को सुबह 11 : 23 मिनट पर शुरू होगी।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Fri, 17 May 2024 07:31:16 AM (IST)

Updated Date: Fri, 17 May 2024 07:31:16 AM (IST)

जबलपुर। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी का विशेष महत्व है। इसे मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.हिन्दू धर्म में मोहिनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और इस दिन भगवान श्रीहरि की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु और उनके मोहिनी अवतार की आराधना होती है।

इस बार मोहिनी एकादशी 19 मई को मनाई जाएगी। मोहिनी एकादशी पर तीन शुभ योग वज्र, अमृत व सिद्ध शुभ बन रहे हैं। इन योगों को ज्योतिषीय दृष्टि से सभी राशियों के लिये शुभ माना जा रहा है। लेकिन कुछ राशियों को विशेष लाभ हो सकता है। ज्योतिषाचार्यो का मानना है कि इसके प्रभाव से 19 मई के बाद तेज गर्मी पड़ेगी।

उदयातिथि से 19 मई को

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 18 मई को सुबह 11 : 23 मिनट पर शुरू होगी। 19 मई को दोपहर 01:50 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए उदयातिथि के आधार पर मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई रविवार को रखा जाएगा।

बन रहे ये शुभ योग

अमृत योग 19 मई रविवार को सुबह 05:28 से 20 मई दिन सोमवार को तड़के 03:16 बजे तक रहेगा। वज्र योग 18 मई दिन शनिवार को सुबह 10:25 से 19 मई रविवार को सुबह 11:25 तक रहेगा। सिद्धि योग 18 मई शनिवार को सुबह 11:25, से 19 मई रविवार को दोपहर 12:11 तक रहेगा। इन योगों में मोहिनी एकादशी व्रत रखना और विष्णु जी की पूजा करना बहुत ही फलदायी माना गया है।

तीन राशियों के लिए बेहद शुभ

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, मेष राशि के जातकों को मोहिनी एकादशी का दिन खास फलदायी साबित होगा। इस बार मेष राशि पर शुक्र ग्रह के प्रभाव से धन लाभ के योग बन रहे हैं। इस दौरान धन के नए स्रोत खुलेंगे।वृश्चिक राशि के संतान सुख की इच्छा रखने वाले लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे।

वेतन वृद्धि के भी योग बन रहे हैं। सिंह राशि वालों के नौकरीपेशा लोगों के लिए ये समय बहुत शुभ फलदायी रहेगा। इस अवधि मे करियर में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। घर परिवार में सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होगी। .

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का



Source link

Exit mobile version