इस माह में शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी व्रत करने से कई गुना लाभ मिलता है।
By Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 13 May 2024 04:21:55 PM (IST)
Updated Date: Mon, 13 May 2024 04:21:55 PM (IST)
धर्म डेस्क, इंदौर। Jyeshta Month 2024 Vrat and Festival List: हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना ज्येष्ठ माह होता है। इस माह की शुरुआत वैशाख पूर्णिमा तिथि की समाप्ति से होती है। इस साल ज्येष्ठ महीना 24 मई 2024 से शुरू होकर 23 जून 2024 को खत्म होगा। ज्येष्ठ महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। आइए, जानते हैं कि ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार कौन-से हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ माह में आने वाले व्रत और त्योहारों का महत्वपूर्ण होते हैं। इस माह में शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी व्रत करने से कई गुना लाभ मिलता है। ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्रीराम से हुई थी। इसलिए इस महीने के मंगलवार का व्रत करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
ज्येष्ठ महीने व्रत और त्योहार
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’