26 अगस्‍त को ही है जन्‍माष्‍टमी, स्मार्त और वैष्णव मंदिरों में एक मत से जन्मेंगे श्रीकृष्‍ण


श्रीकृष्‍ण जनमाष्‍टमी पर्व की उमंग चरम पर है। हर साल की तरह इस बार भी यह पर्व पूरी भक्ति एवं पूरी आस्‍था के साथ मनाने की तैयारी कर ली गई है। कृष्‍ण मंदिरों में आकर्षक साज-सज्‍जा की जा रही है और उनकी बाल लीलाओं का मंचन भी किया जा रहा है।

By ramkrashna Mule

Publish Date: Sat, 24 Aug 2024 05:18:58 PM (IST)

Updated Date: Sat, 24 Aug 2024 05:28:15 PM (IST)

हर साल की तरह इस बार भी पूरे उल्‍लास से मनाई जाएगी श्रीकृष्‍ण जनमाष्‍टमी।

HighLights

  1. जनमाष्‍टमी के उत्‍सव में सज गए हैं कृष्‍ण मंदिर।
  2. बाल लीलाओं का मंचन तो कहीं भागवत पारायण।
  3. श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया जाएगा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इस वर्ष द्वापर जैसे बने महायोग में स्मार्त और वैष्णव मंदिरों मेँ एक मत से कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जा रही है। इस अवसर पर रात 12 के बजते ही जन्म आरती होगी। शनिवार को राधा गोविंद मंदिर(इस्कान) निपानिया में बाल लीलाओं का मंचन और आडा बाजार के राधाकृष्ण मंदिर में भागवत पारायण का आयोजन किया गया। प्राचीन गोपाल और बांके बिहारी मंदिर में विद्युत सज्जा की गई है।

भगवान कृष्ण के भाव-सौंदर्य पर व्याख्यान

गीता भवन ट्रस्ट इंदौर और राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा 25 अगस्त को सुबह 9.30 बजे भगवान कृष्ण पर आधारित एक दिवसीय व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसमें भोपाल के विजयदत श्रीधर श्रीकृष्ण: भाव, सौन्दर्य और प्रेम का समुच्चय तथा प्रभुदयाल मिश्र श्रीकृष्ण: समग्रता की प्रतिमूर्ति विषय पर संबोधित करेगे।

naidunia_image

  • -आड़ा बाजार स्थित प्राचीन त्रिवेदी राधाकृष्ण मंदिर एवं त्रिवेदी संस्थान पर जन्माष्टमी अवतरण समारोह में भागवत पारायण किया गया।
  • इंदुमति त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिदिन भगवान गणेश एवं अन्य देवी-देवताओं की पूजा का नियमित अनुष्ठान किएजा रहे हैं।
  • राधा-गोविंद मंदिर निपानिया में रुस-आस्ट्रेलिया, अमेरिका के भक्त आए हैं।
  • महामनदास महाराज और मीडिया प्रभारी हरि अग्रवाल ने बताया कि भगवान की बाल लीलाओं का मंचन किया गया।
  • जन्माष्टमी पर दर्शन-पूजन और रात 10 बजे अभिषेक एवं मध्य रात्रि में जन्म महाआरती होगी।
  • गुरु विरजानंद वैदिक ट्रस्ट द्वारा जन्माष्टमी पर यज्ञोपवित और वेदारंभ संस्कार आर्य समाज मंदिर, संचार नगर में सुबह 9 से 12 बजे तक होगा।
  • इस मौके पर स्वामी सर्वानंद सरस्वती महाराज के प्रवचन होंगे।
  • हरे कृष्ण मूवमेंट मध्यप्रदेश द्वारा जन्माष्टमी पर शाम 6 बजे से लाभ मंडपम, रेसकोर्स रोड पर संगीतमयी कीर्तन, राधा-कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा।
  • श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।



Source link

Exit mobile version