Vivo Y300 Pro to launch with quad curved display and massive battery details leaked


Vivo Y300 सीरीज का हाई एंड स्मार्टफोन Vivo Y300 Pro एक बार फिर से लीक्स के चलते चर्चा में है। इस फोन की बैटरी को लेकर अब तक कई अफवाहें सामने आ चुकी हैं। फोन में पहले 6000mAh बैटरी आने की बात कही गई। उसके बाद अन्य लीक्स में सामने आया कि यह 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। अब इसके डिस्प्ले और बैटरी को लेकर फिर से एक बड़ा अपडेट आ रहा है। Vivo Y300 Pro को चीन में 3C सर्टीफिकेशन भी प्राप्त हो चुका है। 

Vivo Y300 Pro को लेकर एक और लीक सामने आया है। इस बार Vivo फोन के डिस्प्ले के बारे में अहम जानकारी निकल कर आ रही है। चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा (via) किया है कि फोन में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले होगा। यानी कि इसके डिस्प्ले के चारों साइड कर्व डिजाइन में आने वाले हैं। डिस्प्ले में सेंटर में एक बड़ा पंच होल कटआउट देखने को मिल सकता है। जिसमें इसका फ्रंट कैमरा मॉड्यूल मौजूद होगा। 

बैटरी के बारे में टिप्स्टर ने एक बार फिर से कैपिसिटी को लेकर दावा किया है। टिप्स्टर ने लिखा है कि फोन में ‘6xxx’ mAh की बैटरी होगी। यानी इतना तो तय कहा जा सकता है कि फोन 6000 या उससे ज्यादा कैपिसिटी की बैटरी के साथ आने वाला है। इससे पहले फोन का पैकेजिंग बॉक्स भी लीक हो चुका है जिसमें बैटरी कैपिसिटी 6500mAh मेंशन की गई थी। बहुत संभावना है कि फोन मार्केट का पहला ऐसा डिवाइस हो सकता है जो 6500mAh बैटरी के साथ आएगा।  

फोन का एक कलर वेरिएंट पर्पल कलर के साथ आ सकता है। 3C सर्टीफिकेशन में खुलासा हो चुका है कि फोन में 80W फास्ट चार्जिंग होगी। इससे पहले आए मॉडल Vivo Y200 Pro के स्पेसिफिकेशंस देखकर अपकमिंग फोन के बारे में स्पेक्स का अनुमान लगाया जा सकता है। Vivo Y200 Pro में 6.78 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Snapdragon 695 5G चिपसेट है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 64MP का मेन कैमरा है। जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस दिया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version