Vivo X Fold 3 series price features specifications camera launch date 26th March


चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) कल कई नए गैजेट्स पेश करने जा रहा है। चीन में आयोजित हो रहे इवेंट में कंपनी Vivo TWS 4 के अलावा नए टैब Vivo Pad 3 Pro को लॉन्‍च करेगी। हालांकि हर किसी की नजर वीवो के फोल्‍डेबल फोन्‍स ‘X Fold 3‘ सीरीज पर होगी। कंपनी स्‍टैंडर्ड और प्रो मॉडल में फोल्‍ड फोन लाने वाली है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इनका ओवरऑल डिजाइन ज्‍यादा बदला हुआ नहीं होगा। इस दफा कंपनी ने मजबूती पर काम किया है, ताकि लोगों को एक टिकाऊ फोल्‍डेबल डिवाइस का एहसास हो सके।  

गिजमोचाइना के अनुसार, Vivo X Fold 3 सीरीज में ‘आर्मर फेदर’ बॉडी स्‍ट्रक्‍चर का यूज हुआ है। इससे यह काफी सॉलिड बना है और दुनिया का पहला फोल्‍डेबल फोन होगा, जिसे SGS फाइव-स्‍टार एंटी ड्रॉप सर्टिफ‍िकेशन मिला है। दावा है कि कंपनी ने हिंज को भी इम्‍प्रूव किया है ताकि फोल्‍डेबल डिस्‍प्‍ले लंबे वक्‍त तक टिका रहे। 

कहा जाता है कि Vivo X Fold 3 के स्‍टैंडर्ड मॉडल का वजन 219 ग्राम है, जो iPhone 15 Pro Max से लाइटवेट है। लीक रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों फोल्‍डेबल फोन्‍स में 8.03 इंच का फोल्‍डेबल OLED डिस्‍प्‍ले होगा। बाहर की तरफ 6.53 इंच की कवर स्‍क्रीन दी जाएगी। दोनों ही स्‍क्रीन 2748 x 1172 पिक्‍सल और 2480 x 2200 पिक्‍सल का रेजॉलूशन देंगी 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट के साथ। 

कंपनी कन्‍फर्म कर चुकी है कि Vivo X Fold 3 प्रो मॉडल में क्‍वॉलकॉम का सबसे पावरफुल स्‍नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। दोनों फोल्‍डेबल फोन्‍स में 16 जीबी रैम होगी। ये 512 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज और 1 टीबी स्‍टोरेज मॉडल में आ सकते हैं। 

एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलने वाले नए वीवो फोल्‍डेबल फोन्‍स में 5800एमएएच तक बैटरी दी जा सकती है। कंपनी ने 120 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग देने का मन बनाया है। 50 वॉट की वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी इन फोन्‍स में होगी। 

वीवो के फोल्‍डेबल फोन्‍स कैमरों से भी दमदार हाे सकते हैं। X Fold 3 Pro में 4 रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। 32 मेगापिक्‍सल के 2 सेल्‍फी कैमरा भी इन फोन्‍स में मिल सकते हैं। कहा जाता है कि फोल्‍डेबल फोन्‍स की शुरुआत कीमत डेढ़ लाख रुपये के आसपास हो सकती है। 
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version