Vivo TWS 3e India Launch, Price, Design, Colour Options
Vivo TWS 3e ईयरबड्स को कंपनी 7 अगस्त के दिन लॉन्च करने जा रही है। Flipkart पर एक माइक्रोसाइट भी इसके लिए लाइव कर दी गई है जिसके मुताबिक लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। यहां पर कंपनी ने इनका प्राइस भी टीज किया है। हालांकि प्राइस कितना होगा अभी इस बात का सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन इतना कंफर्म है कि ये ईयरबड्स 2000 रुपये से कम की रेंज में लॉन्च होंगे। कंपनी ने Rs. 1,X99 के साथ इनके प्राइस को टीज किया है। यानी 1099 रुपये से लेकर 1999 रुपये तक के बीच में यह प्राइस होगा।
Vivo TWS 3e के डिजाइन का खुलासा भी यहां हो गया है। ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन दिया गया है। इनमें राउंड स्टेम है और सिलिकॉन इयरटिप्स हैं। ईयरफोन्स को केस के अंदर वर्टीकल पोजीशन में प्लेस किया गया है। जिससे पता चलता है कि चार्जिंग कनेक्टर बॉटम की तरफ होंगे। चार्जिंग केस मैटे फिनिश में नजर आ रहा है। ईयरफोन्स को Bright White और Dark Indigo कलर में पेश किया जाएगा।
Vivo TWS 3e Features
Vivo TWS 3e में कंपनी ने इंटेलिजेंट ANC सपोर्ट दिया है। यानी इसमें AI आधारित एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलने वाला है। कॉलिंग के दौरान भी अनचाहे शोर को कम करने के लिए इनमें AI आधारित नॉइज रिडक्शन फीचर मिलने वाला है जिससे यूजर को क्लियर कॉल एक्सपीरियंस मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा इनमें 88ms लो लेटेंसी गेमिंग मोड दिया गया है। यह वीडियो और ऑडियो ट्रांसमिशन के बीच लैग को कम करेगा।
Vivo TWS 3e में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी फीचर भी होगा। यानी यूजर इनको एक ही समय में दो डिवाइसेज से कनेक्ट कर पाएगा। इनमें DeepX 3.0 साउंड इफेक्ट भी दिया गया है जिससे यूजर बेस सेटिंग्स को कस्टमाइज भी कर सकेगा। इसके अलावा इनमें Google Fast Pair सपोर्ट के साथ इन-ईयर डिटेक्शन फीचर भी है। धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए इन्हें IP54 रेट किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।