Heteropaternal Superfecundation: फिल्म Bad Newz की तरह क्या वाकई जुड़वां बच्चों के हो सकते हैं दो अलग पिता? | vicky kaushal film bad newz showcases rare medical condition heteropaternal superfecundation report in hindi


Heteropaternal Superfecundation : विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक लड़की प्रेग्नेंट है और उसके पेट में पलने वाले बच्चे का बाप कौन है इसको लेकर लड़की में कंफ्यूजन है। लड़की को दो लड़कों पर शक है, जिसके लिए वह पैटरनिटी टेस्ट करवाती है। इस टेस्ट के बाद ही फिल्म का असली मजा शुरू हो जाता है। क्योंकि पैटरनिटी टेस्ट वाला मैच टाय हो जाता है और दोनों ही लड़के यानी कि विक्की कौशल और एमी विर्क बच्चे के बाप निकलते हैं। बैड बॉय फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो गए हैं। यह फिल्म एक कॉमेडी-रोमांस पर है। लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर के बाद लोग पूछ रहे हैं कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है? अगर किसी महिला के गर्भ में कोई बच्चा पल रहा है, तो उसके दो पिता हो सकते हैं क्या है? आइए जानते हैं इन सवालों का जवाब।

हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन क्या होता है?- What is Heteropaternal Superfecundation in Hindi

डॉ. पल्लवी वसल का कहना है कि हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन एक रेयर कंडीशन है। पूरी दुनिया में इस तरह के मामले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। आंकड़ों की बात करें तो पूरी दुनिया में हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन के साल भर में सिर्फ 20 मामले ही सामने आते हैं। डॉक्टर के अनुसार, हेटरोपैटर्नल का मतलब है कि अलग-अलग पिता और सुपरफिकंडेशन का मतलब है कि एक ही मेंस्ट्रूअल साइकिल के अंदर दो अलग-अलग इंटरकोर्स से शुक्राणुओं (स्पर्म) का एग के साथ फर्टिलाइजेशन होना। डॉक्टर की मानें तो जब अंडाशय यानी ओवरीज से एक एग निकलकर एक स्पर्म से मिलता है, तो इससे गर्भ ठहरता है और सिंगल प्रेग्नेंसी होती है। वहीं, कुछ मामलों में एक स्पर्म फर्टिलाइज्ड होकर दो अंडों के साथ मिल जाता है। इसकी वजह से गर्भ में जुड़वा बच्चे विकसित होते हैं।  

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट और ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाओं के लिए क्यों जरूरी होता है जिंक? जानें इसके बेस्ट सोर्स

इन सबके विपरित जब  कोई महिला अलग-अलग पार्टनर के साथ कुछ वक्त के अंतराल में शारीरिक संबंध बनाती है, तो इससे दो एग रिलीज होकर दो स्पर्म से फर्टिलाइज होते हैं। इसकी  वजह से महिला जुड़वा बच्चों का गर्भधारण करती है , लेकिन दोनों ही बच्चों के बाप अलग-अलग होते हैं। मेडिकल की भाषा में ऐसे बच्चों को हाफ सिबलिंग भी कहा जाता है। डॉक्टर की मानें हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन में एक ही मां के गर्भ से पैदा होने वाले दोनों ही बच्चों के डीएनए भी अलग होते हैं।

Image Courtesy: Freepik.com

 



Source link

Exit mobile version