Veg thali became 8% cheaper and non-veg thali became 12% cheaper in August | अगस्त में वेज थाली 8% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती: SEBI चीफ माधवी बुच से हो सकती है पूछताछ, सेंसेक्स 1017 में अंक की गिरावट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Veg Thali Became 8% Cheaper And Non veg Thali Became 12% Cheaper In August

नई दिल्ली53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर महंगाई और शेयर मार्केट से जुड़ी रही। भारत में एक वेजिटेरियन थाली की कीमत अगस्त में (सालाना आधार पर) 8% घटकर 31.2 रुपए हो गई। पिछले साल अगस्त 2023 में वेज थाली की कीमत 34 रुपए थी। वहीं, पार्लियामेंट की पब्लिक अकाउंट कमेटी (PAC) सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच पर लगे आरोपों पर जांच के लिए समन जारी कर सकती है।

इस खबर के सामने आने से शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 1017 अंक (1.24%) की गिरावट के साथ 81,183 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 292 अंक (1.17%) की गिरावट रही, ये 24,852 के स्तर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी रही।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज (शनिवार) बंद रहेगा।
  • हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर का फेसलिफ्ट लॉन्च होगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ लेते हैं…

1. अगस्त में वेज थाली की कीमत 8% घटी : LPG सिलेंडर और टमाटर के भाव ने दाम घटाए, नॉन-वेज थाली सालाना आधार पर 12% सस्ती

भारत में एक वेजिटेरियन थाली की कीमत अगस्त में (सालाना आधार पर) 8% घटकर 31.2 रुपए हो गई। पिछले साल अगस्त 2023 में वेज थाली की कीमत 34 रुपए थी। क्रिसिल ने शुक्रवार (6 सितंबर) को जारी किए अपने फूड प्लेट कॉस्ट के मंथली इंडिकेटर में इस बात की जानकारी दी।

क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वेजिटेरियन थाली की कीमत में पिछले महीने जुलाई की तुलना में अगस्त में 4% की गिरावट देखने को मिली। जुलाई में वेज थाली की कीमत 32.6 रुपए थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. SEBI चीफ से हो सकती है पूछताछ : हिंडनबर्ग के आरोपों पर PAC की जांच, 2024-25 का परफॉर्मेंस रिव्यू भी करेगी पार्लियामेंट्री कमेटी

पार्लियामेंट की पब्लिक अकाउंट कमेटी (PAC) सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) चीफ माधबी पुरी बुच पर लगे आरोपों पर जांच के लिए समन जारी कर सकती है।

बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक रेगुलेटरी बॉडी के कामकाज की जांच अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोप और इस मामले में सेबी चीफ का नाम शामिल होने से है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सेंसेक्स 1017 अंक की गिरावट के साथ 81,183 पर बंद : निफ्टी भी 292 अंक गिरा, सरकारी बैंक के शेयर सबसे ज्यादा टूटे

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 1017 अंक (1.24%) की गिरावट के साथ 81,183 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 292 अंक (1.17%) की गिरावट रही, ये 24,852 के स्तर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी रही। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सरकारी बैंकों का इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.57 टूटा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. एथर एनर्जी का IPO से ₹4,500 करोड़ जुटाने का प्लान : 2.5 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन का टारगेट, अगले हफ्ते SEBI के पास जमा करेगी ड्राफ्ट-पेपर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली भारतीय कंपनी एथर एनर्जी अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO से 4,500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए तैयार है। कंपनी के पब्लिक इश्यू में नए शेयरों को जारी करने के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी पेपर्स जमा कर सकती है।

​​​​​​​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. हुंडई एक्सटर का सनरूफ वाला सस्ता वैरिएंट लॉन्च : कीमत ₹7.86 लाख से शुरू, मिनी SUV के सभी वैरिएंट में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग​​​​​​​​​​​​​​

हुंडई मोटर इंडिया ने माइक्रो SUV एक्सटर के सनरूफ वाले सस्ते वैरिएंट S+ और S(O)+ लॉन्च किए हैं। S(O)+ वैरिएंट की कीमत 7.86 लाख रुपए और S+ वैरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपए रखी गई है।

नए वैरिएंट आने से एक्सटर मैनुअल में सनरूफ फीचर 37,000 रुपए और AMT वर्जन में 46,000 रुपए सस्ता हो गया है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से 10.43 लाख रुपए के बीच है।

​​​​​​​पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च : ₹82,911 कीमत में 73kmpl का माइलेज मिलेगा, शाइन 100 से मुकाबला

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार (6 सितंबर) को भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी की टॉप सेलिंग बाइक अब डिस्क ब्रैक के साथ आएगी। हालांकि, पिछले व्हील पर ड्रम बेक्र ही मिलेंगे।

स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक को नए ग्राफिक्स और मामूली कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने बाइक के डिजाइन, अन्य हार्डवेयर और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर चलती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर…

नए PPF रूल्स 1-अक्टूबर से लागू होंगे : एक से ज्यादा PPF खाते, माइनर्स और NRIs अकाउंट्स के लिए नियम बदले, जानें डीटेल्स​​​​​​​​​​​​​​

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF के नए रूल्स 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहे हैं। पिछले महीने फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स ने पोस्ट ऑफिसों के जरिए खोले गए मौजूदा पब्लिक प्रोविडेंट अकाउंट्स को सुव्यवस्थित करने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की थी।

PPF रूल्स में नए चेंजेस माइनर्स यानी नाबालिगों के नाम पर खोले गए PPF अकाउंट्स, एक से ज्ययादा PPF अकाउंट्स और पोस्ट ऑफिसों के जरिए नेशनल सेविंग स्कीम्स के तहत नॉन रेजिडेंट इंडियंस (NRIs) के PPF अकाउंट्स के एक्सटेंशन यानी विस्तार से जुड़े हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Exit mobile version