शिशुओं में भी होती है वजाइनल डिस्चार्ज की समस्या, डॉक्टर से समझें कारण और इलाज | vaginal discharge in babies causes treatment in hindi


Vaginal Discharge in Babies: क्‍या आपको पता है क‍ि वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज की समस्‍या मह‍िलाओं में ही नहीं, बल्‍कि‍ श‍िशुओं में भी होती है। नए माता-प‍िता अक्‍सर श‍िशुओं की सेहत को लेकर तनाव महसूस करते हैं। लेक‍िन हर एक समस्‍या का कारण और इलाज है। अगर आप समय पर असामान्‍य लक्षणों की पहचान कर लें, तो बीमारी का इलाज संभव है। ऐसी ही एक समस्‍या है श‍िशुओं में वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज होना। दरअसल जब श‍िशु जन्‍म से पहले गर्भ में होता है, तो हार्मोन्‍स के प्रभाव में होता है। यह हार्मोन्‍स श‍िशु के शरीर से जन्‍म के बाद बाहर न‍िकलने लगते हैं ज‍िसके कारण वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज हो सकता है। हार्मोन्‍स में बदलाव के कारण भी वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज हो सकता है। श‍िशुओं में वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज के कारण संक्रमण हो सकता है। डायपर, साबुन या अन्‍य उत्‍पादों से एलर्जी के काण भी वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज की समस्‍या होती है। इस लेख में हम जानेंगे श‍िशुओं में वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज के अन्‍य कारण और इसका इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के झलकारीबाई अस्‍पताल की गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ दीपा शर्मा से बात की। 

शिशुओं में वजाइनल डिस्चार्ज होने का कारण- Cause Of Vaginal Discharge in Babies

प्रेग्नेंसी के दौरान, एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन की मात्रा बढ़ जाती है और यह हार्मोन प्‍लेसेंटा क्रॉस करके श‍िशु तक पहुंच जाता है। ये हार्मोन्‍स वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज के फॉर्म में श‍िशु के शरीर से बाहर न‍िकल जाते हैं। डॉ दीपा ने बताया क‍ि नवजात श‍िशुओं में हम अक्‍सर वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज की समस्‍या देखते हैं। लेक‍िन यह समस्‍या जन्‍म के 10 द‍िनों में ही ठीक हो जाती है। अगर यह समस्‍या दो हफ्तों से ज्‍यादा समय के ल‍िए बनी रहती है, या वजाइनल एर‍िया से बदबू आती है, तो श‍िशु को डॉक्‍टर के पास ले जाकर जांच करवाएं।

श‍िशुओं में वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज का इलाज- Treatment Of Vaginal Discharge in Babies

डॉ दीपा ने बताया क‍ि श‍िशु में वजाइनल ड‍िस्‍चार्ज होने पर उसे ठीक होने का समय दें। इस दौरान श‍िशु को सामान्‍य ढंग से ब्रेस्‍टफीट करवाती रहें। श‍िशु को डायपर की ज‍गह कॉटन की नैपी पहनाएं। इसके अलावा हर बार जब श‍िशु डायपर या नैपी ग‍िला करें, तो उसके वजाइनल एर‍िया को गुनगुने पानी और सूती कपड़े से साफ करें। अगर डिस्चार्ज का रंग, गंध, या मात्रा असामान्य हो या शिशु में बुखार या असहजता हो, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह करें। डॉक्टर इंंफेक्‍शन की पुष्टि के लिए जांच कर सकते हैं और उचित एंटीबायोटिक देने का सुझाव भी दे सकते हैं। 

श‍िशु के वजाइनल एर‍िया को साफ कैसे करें? Tips to Clean Vaginal Area of Baby

  • श‍िशु के वजाइनल एर‍िया को साफ रखना जरूरी है। इस तरह आप श‍िशु को वजाइनल इंफेक्‍शन से बचा सकते हैं। 
  • श‍िशु के वजाइनल एर‍िया को साफ करने के ल‍िए एंटी-बैक्‍टीर‍ियल वेट वाइप्‍स या गुनगुना पानी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • हल्‍के हाथ से श‍िशु के वजाइनल एर‍िया को गुनगुने पानी और कॉटन बॉल की मदद से साफ करें। 
  • श‍िशु के वजाइनल एर‍िया को हल्‍के हाथ से साफ करें, वह ह‍िस्‍सा नाजुक होता है। 
  • अगर आप श‍िशु में वजाइनल डिस्चार्ज को लेकर परेशान हैं, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। डॉक्‍टर से सही कारण का पता लगाकर आप सही इलाज करवा सकते हैं। 

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

श‍िशु को हो रही है ज्‍यादा थकान? डॉक्‍टर से समझें इसका कारण

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

Exit mobile version