यूएस में मिला स्लॉथ फीवर का पहला मामला, जानें इसके लक्षण कारण और बचाव के तरीके | us reports first ever case of sloth fever know symptoms causes and prevention tips in hindi


Sloth Fever in Hindi: दुनियाभर में एमपॉक्स का कहर जारी है। एमपॉक्स अबतक कई देशों में तेजी से पैर पसार चुका है। कांगो में इसके चलते 570 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यूएस में बीमारियों का सिलसिला काफी तेज है। हाल ही में यूएस में कोविड के नए वेरिएंट KP.3.1.1 के साथ ही बच्चों में सेल्मोनेला भी फैल रहा है। यही नहीं, अब यूएस में एक नई बीमारी (स्लॉथ फीवर) की पुष्टि हुई है। यूएस में इसका पहला मामला सामने आया है। हाल फिलहाल में यह फीवर लोगों के बीच चिंता का कारण बना हुआ है। 

क्या है स्लॉथ फीवर? (What is Sloth Fever)

जानकारों की मानें तो स्लॉथ फीवर ओरोपोच वायरस का ही एक प्रकार है। यह बुखार या वायरस आमतौर पर मिड्ज नामक कीड़े के काटने पर फैलता है। कुछ मच्छरों या कीड़ों में यह वायरस पहले से ही होता है, जोकि इंसान के संपर्क में आने से फैल सकता है। इस वायरस के तहत भी कई बीमारियां जैसे डेंगू, चिकनगुनिया और रॉस रिवर आदि हो सकती हैं। कुछ लोगों को इससे रिकवर होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। वहीं, कुछ लोगों में कई बार इस फीवर के लक्षण भी देर से दिखाई देते हैं। 



Source link

Exit mobile version