अप्रैल 2024 में लॉन्च होने वाली कारें
Mahindra XUV 300 facelift
Mahindra ने हाल ही में Mahindra XUV 300 facelift के लिए बुकिंग शुरू की है और जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। SUV को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। XUV 300 में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा जो कि 115 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो कि 110 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट में 130 hp की पावर और 230 Nm टॉर्क वालाा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।
Toyota Taisor
Toyota Taisor बाजार में Maruti Suzuki Fronx का रीबेज वर्जन होगी। Taisor चौथी Maruti कार होगी जो कि TKM बनाएगी। Taisor में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होगा। वहीं ट्रांसमिशन के मामले में मैनुअल और AMT ऑटोमैटिक ऑप्शन होगा।
Toyota Innova Hycross (नया वेरिएंट)
Toyota की एक और नई कार Toyota Innova Hycross GX(O) वेरिएंट है। यह नया GX(O) वेरिएंट नॉन-हाइब्रिड वर्जन के लिए उपलब्ध होगा। पहले, पेट्रोल हाईक्रॉस दो वेरिएंट्स G-SLF और GX में उपलब्ध थी। अब GX(O) को पेट्रोल Innova Hycross के नए टॉप-एंड वेरिएंट के तौर पर रखा जाएगा। कंपनी ने नए GX(O) को अपनी वेबसाइट पर लिस्टेड किया है। उम्मीद है कि यह अप्रैल 2024 में लॉन्च होगा।
Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer इस लिस्ट में लॉन्च होने वाली अगली कार है। इस कार को पहली बार 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में और भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया गया था। Altroz Racer में दो मेन वेरिएंट मिलने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने की उम्मीद है। Altroz Racer में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 120 hp की पावर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। यह कार 6 स्पीड मैनुअल और DCA गियरबॉक्स (ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक) से लैस होगी।
Skoda Superb
Skoda Superb को अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। नई Superb को भारत में सीबीयू रूट के तहत लाया जाएगा। नई कार में फीचर्स में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कीमत की बात करें तो भारत में सीबीयू रूट के तहत आने पर 40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) होगी। Superb में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो कि 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।