‘बिग बॉस 16’ फेम अभिनेत्री टीना दत्ता ने हाल ही में अपने एग फ्रीज करने के फैसले के बारे में खुलकर बात की हैं। टीना दत्ता वैस तो काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन अपनी लाइफ को लेकर हर छोटी-बड़ी अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर भी बात की है। शादी करने के लिए कभी भी उनके पेरेंट्स ने उन पर दवाब नहीं डाला है और एक्ट्रेस के माता-पिता चाहते हैं कि अगर वो शादी नहीं करना चाहती हैं तो सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा कर सकती हैं।
सरोगेसी से मां बनेगी 32 की एक्ट्रेस
गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में टीना दत्ता ने कहा कि ‘मेरे पेरेंट्स ने हमेशा ही मुझे सपोर्ट किया और कबी शादी करने के लिए मुझ पर दवाब नहीं डाला है। एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली प्लानिंग और शादी के बारे में खुलकर बात की है और आग वो क्या करने का सोच रही हैं इसका खुलासा किया है। टीना दत्ता ने कहा, ‘मेरे माता-पिता ने मुझे कभी भी शादी करने को लेकर फोर्स नहीं किया है और अगर मैं शादी नहीं भी करती हूं तो भी उन्हें कोई परेशानी नहीं वह चाहते हैं कि मैं सरोगेसी के ज़रिए बच्चा पैदा कर लूं।’
टीना दत्ता ने कराए फ्रीज एग्ज
टीना ने एग फ्रीजिंग पर भी बात की है उन्होंने कहा, ‘मैं एग फ्रीजिंग के बारे में हमेशा खुलकर बात करती हूं और मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक ने मुझे एग्ज फ्रीज के लिए भी कहा था। मुझे लगता है कि जब लड़कियां 20 की होती हैं, तो उन्हें अपने एग फ्रीज कर लेने चाहिए। उस समय आपके एग बहुत उपजाऊ होते हैं और आपको सही मात्रा में एग मिलते हैं। मुझे लगता है कि 35 की उम्र तक अपने एग फ्रीज करने का यही सबसे अच्छा समय है, सभी लड़कियों को अपने एग फ्रीज कर लेने चाहिए क्योंकि बाद में उतने एग नहीं होते हैं।’
टीना दत्ता की प्रोफेशनल लाइफ
प्रोफेशनल की बात करें तो टीना ‘उतरन’ में इच्छा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं। उन्हें आखिरी बार वेब शो ‘नक्सलबाड़ी’ में देखा गया था, जिसमें राजीव खंडेलवाल और श्रीजिता डे भी लीड रोल में थे। उन्होंने ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘कोई आने को है’ और ‘डायन’ जैसे शोज में भी काम किया है।