भाई की मेंहदी सेरेमनी में कमल के फूलों वाला लहंगा पहन ईशा अंबानी हुईं तैयार, मां नीता का हार पहन पूरा किया श्रृंगार


Isha Ambani- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
भाई की मेहंदी में कुछ यूं तैयार हुईं ईशा अंबानी

अंबानी परिवार में एक बार फिर जश्न का माहौल है। आखिर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में जो बंध रहे हैं। दोनों की शादी के फंक्शन जोरों-शोरों से शुरू हो चुके हैं। 3 जुलाई को मामेरु रस्म के बाद 4 जुलाई को गरबा का आयोजन किया गया। इसके बाद शुक्रवार यानी 5 जुलाई को राधिका-अनंत की ग्रैंड संगीत सेरेमनी आयोजित हुई, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वहीं बीते दिन कपल की हल्दी सेरेमनी थी, जिसमें अनंत की होने वाली दुल्हनियां हर बार कि तरह अपने लुक की वजह से छा गईं। वहीं आज कपल की मेहंदी सेरेमनी थी, जिससे ईशा अंबानी का लुक सामने आ गया है। इस लुक में ईशा गजब की खूबसूरत दिख रही हैं। 

कमल के फूलों वाले लहंगा में कमाल दिखीं ईशा

भाई अनंत की मेहंदी सेरेमनी में ईशा सी-ग्रीन और गोल्डन लहंगा पहने नजर आईं, जिसके बीच में लाइन से कढ़ाई वाले कमल के फूल बने हैं। वहीं ईशा के दुपट्टे को पीच कलर का बनाया गया है, जिस पर लहंगे के कलर का बॉर्डर लगा है। इसके बॉर्डर को इतना हैवी बनाया है कि ये पूरे लुक में एक अलग ही ग्रेस लेकर आ रहा है। वहीं ईशा की इस लुक की जान उनकी जूलरी बनी। उन्होंने अपनी चोटी को गूंथकर पहले गजरा लगाया, इसके उपर उन्होंने हेयर एक्सेसरी लगाया जिसने हर किसी का दिल ही जीत लिया। यही नहीं उन्होंने मोती और हीरे वाले ईयररिंग्स पहने, तो हरे पन्ने के हार से नजरें नहीं हटी। जिसके साथ उन्होंने दोनों हाथों में कंगन और फूलों वाला कमरबंद भी पेयर किया। जिससे उनका ये लुक और भी क्लासी बन गया। 

मां नीता का हार पहन पूरा किया श्रृंगार

वहीं ईशा के इस लुक की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने अपने इस खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक के साथ अपनी मां नीता अंबानी का हार पहना था। इस हार को नीता अंबानी ने कल्चर सेंटर के उद्घाटन पर पहना था। वहीं, अब ईशा ने भाई की शादी में मां के हार को बड़े ही खूबसूरत तरीके से अपने लहंगे के स्टाइल किया, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं न्यूड मेकअप, काजल वाले कजरारे नैना और काली बिंदी लगाए ईशा अपने इस पारंपरिक अंदाज से सबको दीवाना बना गईं।

Latest Bollywood News





Source link

Exit mobile version