Tecno Spark Go 1 with 4GB ram 5000mah battery 120Hz display unveiled specifications more


Tecno ने नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 1 अधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। टेक्नो के Spark Go 1 फोन में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 4GB रैम है जिसे 4GB तक वर्चुअल रैम के तौर पर एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन में रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। यह डिवाइस 5000mAh बैटरी के साथ आता है जिसके साथ में फास्ट चार्जिंग फीचर भी है। 
 

Tecno Spark Go 1 price, availability

Tecno Spark Go 1 को कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। लेकिन इसकी कीमत के बारे में यहां पर जानकारी नहीं दी गई है। कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें Startrail Black और Glittery White कलर दिए गए हैं। 
 

Tecno Spark Go 1 specifications

Tecno Spark Go 1 में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में सेंटर पंच होल डिजाइन है। कंपनी ने इसमें खास कटआउट दिया है जो कि Dynamic Port कहलाता है। इसमें कई तरह के नोटिफिकेशंस, चार्जिंग स्टेटस आदि को देखा जा सकता है। 

फोन में Unisoc T615 चिपसेट दिया गया है। इसमें 4GB तक रैम है जिसे 4GB तक वर्चुअल रैम के तौर पर एक्सपेंड भी किया जा सकता है। स्टोरेज के लिए इसमें 64GB और 128GB स्पेस का ऑप्शन मिल जाता है। फोन में रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पैनल में मौजूद है। यह डिवाइस 5000mAh बैटरी के साथ आता है जिसके साथ में 15W फास्ट चार्जिंग फीचर भी है। चार्जिंग के लिए यह Type-C को सपोर्ट करता है।

इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह पावर बटन पर मौजूद है। कंपनी का दावा है कि फोन को गीले और चिकने हाथों से भी ऑपरेट किया जा सकता है। फोन को IP54 रेटिंग दी गई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version