[ad_1]
कंपनी ने 15 मई को Xperia लॉन्च इवेंट आयोजित करने की जानकारी दी है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इसमें कौन सा मॉडल पेश किया जाएगा। इस इवेंट में Xperia 1 VI को लाया जा सकता है। इसके अलावा Xperia 5 VI और Xperia 10 VI को भी पेश किया जा सकता है।
Xperia 1 VI की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 48 मेगापिक्सल का 1/1.4 इंच Exmor T सेंसर f/1.4 अपार्चर, 1.12 μm पिक्सल साइज, 48 mm फोकल लेंथ, फुल-पिक्सल डुअल-PD ऑटोफोकस और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ हो सकता है। इसके साथ 48 मेगापिक्सल के दो Exmor T सेंसर दिए जा सकते हैं। इनमें से एक 1/2.7 इंच सेंसर Sony 2×2 ऑन-चिप लेंस (OCL) एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और समान रिजॉल्यूशन के साथ एक टेलीफोटो सेंसर 70 mm-135 mm की फोकल लेंथ के साथ हो सकता है।
Sony के Xperia 1 V को 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के वेरिएंट और ग्रीन और ब्लक कलर में उपलब्ध कराया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच OLED डिस्प्ले 21:9 सिनेमावाइड 4K HDR, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। इसमें नया Exmor T इमेज सेंसर भी दिया है। इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में 52 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.9 अपार्चर और हाइब्रिड OIS/EIS सपोर्ट के साथ है। इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर 3.5-5x ऑप्टिकल जूम और 15.6X हाइब्रिड जूम के साथ दिया गया है। पिछले महीने Sony के PlayStation 5 Slim की भारत में बिक्री शुरू हुई थी। PS 5 Slim का प्राइस 54,990 रुपये का है। इसका डिजिटल एडिशन 44,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसका डिजिटल एडिशन खरीदने वालों के पास बाद में PS 5 Slim डिस्क ड्राइव लेने का भी विकल्प होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Battery, Market, Demand, Sony, Launch, Specifications, Design, Video, Storage, Japan, PlayStation, Sale
संबंधित ख़बरें
[ad_2]
Source link