चेहरे पर एलर्जी की वजह से हो गए थे छोटे-छोटे लाल दाने, छुटकारा पाने के लिए मैंने लगाई मुल्तानी मिट्टी | skin care diaries tried tested multani mitti remedy to get rid of small red pimples in hindi


Multani Mitti for Acne: चेहरे पर मुंहासे या एक्ने की समस्या बेहद आम है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी-न-कभी मुंहासों का सामना करना पड़ता है। मुंहासे चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। मुंहासे होने के कई कारण हो सकते हैं। एलर्जी भी इसका एक कारण हो सकता है। मुझे भी कुछ दिन पहले एलर्जी की वजह से चेहरे पर मुंहासे हो गए थे। एलर्जी की वजह से चेहरे पर छोटे-छोटे लाल दाने हो गए थे, जिससे मैं काफी परेशान हो गई थी। मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए मैंने मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया और इससे मुझे काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिले। आपको बता दें कि ओन्लीमायहेल्थ ने जून 2023 से ‘Skin Care Diaries’ स्पेशल सीरीज शुरू की है, जिसमें आपको इन्फ्लुएंसर्स के स्किन केयर रूटीन के बारे में जानने को मिलेगा। इस सीरीज में हम आपको दादी-नानी के नुस्खों, लेखकों और पाठकों द्वारा ट्राई किए गए रेमेडीज के बारे में भी बताते रहेंगे। आज इस सीरीज में मैंने (अंजू रावत) ने छोटे-छोटे लाल दानों से कैसे छुटकारा पाया, इसे बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं-

मुल्तानी मिट्टी लगाने से दूर हुई मुंहासों की समस्या

मेरे चेहरे पर किसी प्रोडक्ट को लगाने से एलर्जी हो गई थी। एलर्जी की वजह से चेहरे पर छोटे-छोटे लाल दाने हो गए थे, जो दिखने में बेहद भद्दे नजर आते थे। चेहरे के दानों की वजह से मैं काफी डर गई थी और कोई भी प्रोडक्ट यूज करने से डर रही थी। मेरे घर पर मुल्तानी मिट्टी रखी हुई थी। तब मैंने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने का सोचा। मुल्तानी मिट्टी लगाने से मुझे मुंहासों की समस्या से काफी राहत मिली। 

कुछ दिनों तक रोज लगाई थी मुल्तानी मिट्टी

जब मेरे चेहरे पर छोटे-छोटे लाल दाने हो गए थे, तो मैंने मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से दाने धीरे-धीरे साफ होने लगे। इतना ही नहीं, चेहरे की चमक भी बढ़ी और फ्रेश फील होता था। मैंने कुछ दिनों तक रोजाना मुल्तानी मिट्टी लगाई थी। इससे मेरे चेहरे के सारे दाने साफ हो गए।

इसे भी पढ़ें- पिछले 2 सालों से चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लगा रही हैं प्रिया तिवारी, ऑयली स्किन से पाया छुटकारा

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे- Benefits of Applying Multani Mitti on Face in Hindi

मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा संबंधी कई समस्याएं दूर होती हैं। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव कर देती है। इससे त्वचा का चिपचिपापन दूर होता है और स्किन ग्लोइंग बनती है। कई अध्ययनों में भी साबित हुआ कि मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए लाभदायक होती है।  

  • मुल्तानी मिट्टी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करती है।
  • मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगाने से त्वचा से अशुद्धियां दूर होती हैं। 
  • इस पेस्ट को लगाने से त्वचा चमकदार और खूबसूरत बनती है। 
  • मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन के लिए सबसे अधिक लाभकारी होती है। यह त्वचा की चिपचिपाहट को दूर करने में मदद करती है।
  • मुल्तानी मिट्टी त्वचा की रेडनेस और जलन को भी शांत करती है। 

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं?- How to Apply Multani Mitti on Face in Hindi

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे, दाग-धब्बे या को टैनिंग की समस्या है, तो भी आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • इसके लिए आप 1-2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें।
  • इसमें गुलाब जल, कच्चा दूध या फिर पानी मिलाएं।
  • आप चाहें तो इसमें चुटकीभर हल्दी भी मिक्स कर सकते हैं। 
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल कुछ दिनों तक रोजाना कर सकते हैं। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आप भी हमारे साथ अपने घर में आजमाए हुए नुस्‍खों से जुड़े क‍िस्‍से शेयर कर सकते हैं। ओनलीमायहेल्‍थ टीम से फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से संपर्क कर सकते हैं।

Read Next

सिर्फ चेहरे और हाथों की नहीं, अंडरआर्म्स की भी करनी चाहिए देखभाल, जानें जरूरी टिप्स

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version