नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। जून में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.08% पर पहुंच गई है। यह महंगाई का 4 महीने का उच्चतम स्तर है। अप्रैल में महंगाई 4.85% रही थी। एक महीने पहले मई में महंगाई 4.75% रही थी।
दूसरी खबर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट से जुड़ी रही। ब्रोकरेज ने बताया कि अगले 12-15 महीने में डोमेस्टिक मार्केट में चांदी की कीमत 1.25 लाख पहुंच सकती है। वहीं, ब्रोकरेज फर्म जेरोधा ने अपने प्लेटफॉर्म के टेक्निकल ग्लिच यानी खामी की वजह से एक यूजर के करीब 10 लाख के लॉस का रिफंड कर दिया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शनिवार को साप्ताहिक छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा।
- निसान एक्स-ट्रेल लॉन्च होगी
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.08% हुई:यह 4 महीने का उच्चतम स्तर, खाने-पीने का सामान महंगा होने से बढ़ी महंगाई
जून में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.08% पर पहुंच गई है। यह महंगाई का 4 महीने का उच्चतम स्तर है। अप्रैल में महंगाई 4.85% रही थी। वहीं एक महीने पहले मई में महंगाई 4.75% रही थी। नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने शुक्रवार, 12 जुलाई को ये आंकड़े जारी किए।
खाने-पीने का सामान महंगा होने से महंगाई बढ़ी है। खाद्य महंगाई दर 8.69 से बढ़कर 9.36% हो गई है। वहीं शहरी महंगाई भी महीने-दर-महीने आधार पर 4.21% से बढ़कर 4.39% पर आ गई है। ग्रामीण महंगाई दर भी 5.34% से बढ़कर 5.66% पर पहुंच गई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
2. अगले 12-15 महीने में ₹1.25 लाख पहुंच सकती है चांदी:अभी एक किलो चांदी ₹91,827 की, 24 कैरेट सोने की कीमत ₹72,664
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का अनुमान है कि अगले 12-15 महीने में डोमेस्टिक मार्केट में चांदी की कीमत 1.25 लाख पहुंच सकती है। हालांकि, ब्रोकरेज का कहना है कि हाल ही में 30% से ज्यादा की बढ़त के कारण समय-समय पर इसमें मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है, लेकिन किसी भी बड़ी गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
अभी ₹86,000 से ₹86,500 के स्तर पर चांदी के लिए स्ट्रॉग सपोर्ट मौजूद है। वहीं जियो-पॉलिटिकल टेंशन, सिल्वर डिमांड एंड सप्लाई, सेंट्रल बैंकों का एक्शन और चीन का चांदी पर इंपैक्ट इसकी कीमत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आइए इन चारों कारण के बारे में जानते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. जेरोधा के टेक्निकल-ग्लिच से यूजर को ₹10 लाख का नुकसान:कंपनी ने 48 घंटे में रिफंड किया अमाउंट, यूजर को 8 जुलाई को यह लॉस हुआ था
ब्रोकरेज फर्म जेरोधा ने अपने प्लेटफॉर्म के टेक्निकल ग्लिच यानी खामी की वजह से एक यूजर के करीब 10 लाख के लॉस का रिफंड कर दिया है। इस बात की जानकारी यूजर ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर दी।
यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘जीरोधा प्लेटफॉर्म के टेक्निकल ग्लिच के कारण हुए करीब 10 लाख के नुकसान का रिफंड 48 घंटे के अंदर मिल गया है।’ यूजर को 8 जुलाई को यह नुकसान हुआ था। इस यूजर का X पर नाम ओवरट्रेडर है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. FY25 की पहली तिमाही में HCL-टेक का मुनाफा 20% बढ़ा:कंपनी की आय 9.45% बढ़कर ₹29,160 करोड़ रही, प्रति शेयर ₹12 का लाभांश देगी कंपनी
आईटी कंपनी HCL टेक का अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 20.46% बढ़कर 4,257 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3,534 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं पिछली तिमाही (Q4FY24) में यह 3,986 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.8% बढ़ा है। HCL ने शुक्रवार (12 जुलाई) को Q1FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. ओप्पो रेनो-12 स्मार्टफोन सीरीज ₹32,999 की कीमत पर लॉन्च:इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-एनर्जी प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 50MP मेन कैमरा
चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने ‘ओप्पो रेनो 12’ स्मार्टफोन सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें ‘ओप्पो रेनो 12 5G’ और ‘ओप्पो रेनो 12 प्रो’ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-एनर्जी प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी ने ओप्पो रेनो 12 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- सनसेट पीच, एस्ट्रो सिल्वर, मैट ब्राउन और ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G को दो कलर ऑप्शन- स्पेस ब्राउन और सनसेट गोल्ड में लॉन्च किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…