Shaitaan Box office Collection Day 8: आर माधवन, अजय देवगन की दमदार एक्टिंग के कारण शैतान बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जल्द ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। Sacnilk के अनुसार फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार, यानी कि 8वें दिन 5.05 करोड़ की कमाई की। इस तरह अबतक फिल्म 84.8 करोड़ रुपये कमा चुकी है। 100 करोड़ पार करने में फिल्म को बहुत थोड़ा फासला तय करना है।
Shaitaan Box office Collection Day 9: फिल्म का 9वें दिन का कुल कलेक्शन पता लग पाने में अभी कुछ घंटे का वक्त शेष है। हालांकि आधे दिन तक फिल्म ने कैसा परफॉर्म किया है, इसकी जानकारी Sacnilk ने दी है। खबर लिखे जाने तक शैतान 9वें दिन यानी रिलीज के दूसरे शनिवार को 3 करोड़ रुपये के लगभग कमा चुकी थी। अनुमान है कि फिल्म आज 5 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर सकती है। ऐसे में आज का कलेक्शन मिलाकर यह 90 करोड़ को पार कर सकती है।
शैतान फिल्म को विकास बहल ने निर्देशित किया है, जो बॉलीवुड को क्वीन जैसी बेहतरीन फिल्म दे चुके हैं। फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका मुख्य भूमिका में हैं। शैतान की कहानी एक फैमिली पर बेस्ड है। अजय देवगन, ज्योतिका और उनकी बेटी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। एक दिन एक अजनबी (आर माधवन) उनके घर में दाखिल होता है। वह कुछ देर रुकने की बात कहता है और जाने का नाम ही नहीं लेता। घर वाले जब उसे निकालना चाहते हैं, तो घर की बेटी सबको रोक लेती है। खुलासा होता है कि आर माधवन एक तांत्रिक की भूमिका में हैं। उन्होंने घर की बच्ची को अपने वश में कर लिया है। फिर शुरू होता है डर और सस्पेंस का भयानक ‘खेल’!
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।