sensex falls down to 1100 points and nifty also fall on thursday


अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट बुधवार को देखने को मिली है, जिसका असर है भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ने लगा है। भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 1100 अंक नीचे गिर गया है। बुधवार रात को अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी फेडरल बैंक ने रीड में कटौती का ऐलान किया है जिसके बाद शेयर बाजार में यह गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी हो रहा है और सेंसेक्स लुढ़क गया है। सेंसेक्स में 1100 और निफ्टी में 400 अंक की गिरावट देखने को मिली है।

घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अगले साल ब्याज दरों में कम कटौती के संकेत के बाद कमजोर वैश्विक रुख का असर बाजारों पर पड़ा। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,162.12 अंक की गिरावट के साथ 79,020.08 अंक पर आ गया।

वहीं एनएसई निफ्टी 328.55 अंक फिसलकर 23,870.30 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध सभी 30 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की नुकसान में रहे।

गौरतलब है कि अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 



Source link

Exit mobile version