School Children Presented Colorful Programs In The Annual Festival Of Hartman College Bareilly


By: Inextlive | Updated Date: Sun, 01 Dec 2024 00:39:33 (IST)

हार्टमन कालेज में 57वां संस्कृति वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार रहे. कार्यक्रम मेच् बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान के दीप के प्रज्जवलन एवं श्लोकों केच्उच्चारण से हुई. ईसा मसीह के आशीर्वाद व प्रार्थना गीत से हुआ एवं कालेज बैंड ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया.

बरेली (ब्यूरो)। हार्टमन कालेज में 57वां संस्कृति वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन पर्यावरण मंत्री डा। अरुण कुमार रहे। कार्यक्रम मेच् बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान के दीप के प्रज्जवलन एवं श्लोकों केच्उच्चारण से हुई। ईसा मसीह के आशीर्वाद व प्रार्थना गीत से हुआ एवं कालेज बैंड ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

छह शिक्षिकाओं को सम्मानित किया

वार्षिकोत्सव के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत, उसके ऐतिहासिक गौरव को नृत्य संगीत के विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- मैं भारत का रहने वाला हूं, मोहन जोदड़ों की सभ्यता शास्त्रीय नृत्य, सूफी नृत्य कब्बाली, मौर्य समाज के संस्थापक चक्रवती सम्राट महान अशोक के जीवन चक्र, मराठा शेर छत्रपति शिवाजी महाराज तथा झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान और उनकी वीरता का प्रर्दशन कर दर्शकों में देशभक्ति की लहर जगाई। कार्यक्रम में कठपुतली नृत्य, भारत की झांकी और उसकी सैन्य शक्ति का प्रर्दशन कर उपस्थित समूह को यह संदेश दिया कि भारतीय महिलाएं भी किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। विद्यालय की शैक्षणिक प्रभारी डा। शालिनी जुनेजा ने बीते साल रिपोर्ट पढ़ी गई। डा। अरुण कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में यादों का झरोखा, चित्रहार के माध्यम से प्रर्दशन कर सभी को उस युग का स्मरण कराया जब भारत में पहली बार टेलीवीजन आया था और चित्रहार लोगों का मनपसंद कार्यक्रम था। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति के लिए छात्रों की प्रशंसा की। बेहतर कार्य के लिए छह शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।



Source link

Exit mobile version