सावन माह की कांवड़ यात्रा को देखते हुए बरेली के स्कूलों में विशेष अवकाश घोषित

सावन के पावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर जिलेभर में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बरेली प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 21 और 22 जुलाई 2025 को विशेष अवकाश घोषित किया गया है। #SawanVacationBareilly #KawadYatraHolidayBareilly #PrimarySchoolLeaveBareilly #BareillyAdministrationOrderBareilly

इस आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सावन की कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में भारी भीड़ और यातायात संबंधी व्यवधान की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बच्चों की सुरक्षा और यात्रा में सहयोग के लिए अवकाश आवश्यक माना गया। #StudentSafetyBareilly #SawanYatraBareilly #TrafficManagementBareilly #KawadYatra2025Bareilly

माध्यमिक विद्यालयों तथा तकनीकी संस्थानों को लेकर भी प्रशासन ने विशेष निर्णय लिया है। इन संस्थानों में 21 जुलाई को विशेष अवकाश घोषित किया गया है, जबकि 22 जुलाई को पूर्व निर्धारित शैक्षिक कार्यक्रमों के अनुसार कार्य होंगे। #SecondarySchoolsHolidayBareilly #TechnicalInstitutesLeaveBareilly #July21HolidayBareilly #BareillySchoolUpdatesBareilly

बरेली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों को आदेश भेज दिए हैं और कहा है कि इस दौरान स्कूल बंद रहेंगे लेकिन आवश्यकतानुसार शिक्षकों को प्रशासनिक कार्यों के लिए उपस्थित रहने की सूचना अलग से दी जा सकती है। #BSAOrderBareilly #SchoolClosureNoticeBareilly #EducationDepartmentBareilly #OfficialHolidayNoticeBareilly

छात्रों और अभिभावकों में इस आदेश के बाद राहत देखी जा रही है, क्योंकि कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में जगह-जगह मार्ग परिवर्तित होते हैं, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से काफी सराहनीय माना जा रहा है। #ParentReliefBareilly #SchoolChildrenSafetyBareilly #PublicSupportBareilly #HolidayForSafetyBareilly #BareillyOnline

Exit mobile version