संजू सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए कही बड़ी बात, नीरज चोपड़ा को मिला नया कोच; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें


नीरज चोपड़ा और संजू सैमसन- India TV Hindi

Image Source : PTI
नीरज चोपड़ा और संजू सैमसन

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दमदार जीत दर्ज की थी। इस मैच में भारत के लिए संजू सैसमन ने शतक लगाया था। मैच के बाद उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ की थी। वहीं भारत के लिए ओलंपिक में दो गोल्ड मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा ने नए कोच के तौर पर चेक गणराज्य के जान जेलेजनी को चुना है।

ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए को हराया

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की पहली पारी 161 रनों पर सिमट गई थी। ध्रुव जुरेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। जुरेल ने 80 रनों की पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ए टीम ने 223 रनों का स्कोर खड़ा किया।

मगरमच्छ के मुंह में जाने से बचे इयान बाथम

इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर इयान बॉथम इस समय ऑस्ट्रेलिया हैं। वह कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र में मगरमच्छों से भरी नदी में गिर गए। इसके बाद उन्हें एक ऐसे शख्स ने बचाया जो कभी क्रिकेट मैदान पर उनका प्रतिद्वंद्वी हुआ करता था। ये कोई और नहीं बल्कि उनके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी मर्व ह्यूज हैं। इयान बॉथम ने अपनी जान बचाने के लिए सोशल मीडिया पर मर्व ह्यूज का आभार व्यक्त किया है।

संजू सैमसन ने सूर्यकुमार की तारीफ की

संजू सैमसन ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा कि जब आपके पास इस तरह का कप्तान और सपोर्ट स्टाफ मौजूद हो जो आपकी असफलताओं में भी आपका पूरा समर्थन करें तो आपके लिए वापसी करना आसान हो जाता है। हर किसी को पता होता कि आप एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां से वापसी करना आसान नहीं है और आपका करियर भी खराब हो सकता है। ऐसे में सूर्यकुमार और कोच ने लगातार मुझे बात करना जारी रखा जिससे मुझे खुद पर फिर से विश्वास करना आसान रहा और अब उसका परिणाम आप सभी के सामने है।

भारत ने पाकिस्तान जाने को लेकर आईसीसी को भेजा अपना जवाब 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी को ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार के ये जानकारी दी है कि उन्हें भारत की सरकार से ये सलाह मिली है कि टीम को पाकिस्तान मुकाबले खेलने के लिए ना भेजा जाए। ऐसे में अब आईसीसी के पास इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का ऑप्शन है जिस तरह से साल 2023 में एशिया कप के मुकाबले खेले गए थे, जिसमें भारतीय टीम ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे।

पृथ्वी शॉ के लिए आई अच्छी खबर

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी 28 खिलाड़ियों की संभावित टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली है। मुंबई ने अभी टूर्नामेंट के लिए अपनी फाइनल टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि शॉ टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगे। हाल में ही शॉ को जब मुंबई की रणजी टीम से ड्रॉप किया गया था। 

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने कुसल परेरा

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में कुसल परेरा के बल्ले से 17 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रनों की पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह तिलकरत्ने दिलशान के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे। दिलशान ने श्रीलंका की तरफ से 80 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 1889 रन बनाए थे। वहीं कुसल परेरा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक खेलते हुए 27.59 के औसत से 1904 रन बनाए हैं। 

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस  पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। अब पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसमें कुल 13 प्लेयर्स को एंट्री दी गई है और पैट कमिंस को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। 


पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड: 


पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क

फिल साल्ट ने शतक लगाकर किया कमाल

फिल साल्ट ने पारी की शुरुआत से ही विस्फोटक बैटिंग की और इंग्लैंड की जीत की नींव रखी दी। उन्होंने 54 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का का तीसरा शतक लगाया। खात बात ये रही है कि उन्होंने ये तीनों ही शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए है। T20I में फिल साल्ट एक ही टीम के खिलाफ तीन शतक जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। 

रिकी पोंटिंग ने कोहली को किया सपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से कहा कि मैं विराट के बारे में पहले भी बोल चुका हूं। आप महान खिलाड़ियों पर अंगुली नहीं उठा सकते। इसमें कोई शक नहीं कि वह महान क्रिकेटर है। उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। वह इस सीरीज में सब कुछ बदल सकता है। अगर विराट पहले ही मैच से रन बनाने लगे तो मुझे हैरानी नहीं होगी।

नीरज चोपड़ा ने जान जेलेजनी को चुना कोच

भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा जिन्होंने इसी साल फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था अब उन्होंने आगामी नए सीजन के शुरू होने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। नीरज ने अपने नए कोच के तौर पर चेक गणराज्य के जान जेलेजनी को चुना है। इसके अलावा जेलेजनी तीन बार ओलंपिक में मेडल जीतने में भी कामयाब हुए हैं।

Latest Cricket News





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version