Samsung Galaxy S24 FE and Tab S10 series to launch next week video leaked


Samsung Galaxy S24 FE, Tab S10 सीरीज का लॉन्च अगले हफ्ते देखने को मिल सकता है। इससे पहले कयास था कि ये डिवाइसेज अक्टूबर में पेश हो सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कथित तौर पर लीक हुए एक वीडियो में गलती से कंपनी ने लॉन्च इवेंट का खुलासा कर दिया है। अफवाह है कि Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच बड़ा डिस्प्ले होगा, Galaxy S23 FE की तुलना में ज्यादा है। Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra टैबलेट्स में S Pen सपोर्ट बताया गया है। Galaxy Tab S10+ में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर भी होगा। टैबलेट सीरीज में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं लेटेस्ट लीक इनके लॉन्च के बारे में क्या खुलासा करता है। 

Samsung Galaxy S24 FE, Tab S10 सीरीज का लॉन्च इवेंट 26 सितंबर को हो सकता है। कथित तौर पर Samsung की वियतनाम इकाई ने YouTube पर गलती से एक वीडियो अपलोड कर दिया (via) जिसमें बताया गया था कि ये डिवाइसेज 26 सितंबर यानी आने वाले गुरूवार को लॉन्च होंगे। इसी के साथ यह भी दिखाया गया था कि डिवाइसेज लॉन्च के साथ ही सेल पर भी चले जाएंगे। यानी इनकी खरीद के लिए कंपनी इंतजार नहीं करवाएगी और इन्हें लॉन्च के साथ ही खरीद कर एक्सपीरियंस किया जा सकेगा। 

Samsung की ओर से हालांकि शेयर किया गया वीडियो बाद में प्राइवेट कर दिया गया। हो सकता है कि कंपनी ने इसे अपलोड करने में जल्दबाजी कर दी, और बाद में इसे हटा लिया गया। लेकिन अगर सही में कंपनी इनका लॉन्च अगले हफ्ते करने वाली है तो जल्द ही इनकी लॉन्च डेट की घोषणा भी जरूर करने वाली होगी। Samsung हालांकि टैबलेट्स के लिए रिजर्वेशन भी शुरू कर चुकी है जो अपने आप में खुद ही संकेत है कि इनका लॉन्च अब बहुत नजदीक है। 

सैमसंग की टैबलेट सीरीज के बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। अभी तक आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक टैबलेट सीरीज में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं, Galaxy Tab S10 Ultra में snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट आ सकता है। Galaxy Tab S10 Ultra Wi-Fi मॉडल का प्राइस 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के लिए 1,39,271 रुपये से शुरू हो सकता है। वहीं, Galaxy Tab S10 Ultra 5G का 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 1,54,170 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version