बेंचमार्क में स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 656 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 1967 प्वाइंट हासिल किए। टेस्टिंग किया गया स्मार्टफोन 6GB RAM से लैस था, लेकिन लॉन्च के दौरान सैमसंग अलग मेमोरी कॉन्फिगरेशन प्रदान करेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 इंस्टॉल है। आगामी M35 5G हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A35 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा।
Samsung Galaxy A35 5G के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A35 5G में 6.6 इंच की पंच-होल सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD + रेजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस से भी लैस है। इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 SoC दिया गया है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप के लिए इसमें OIS असिस्टेड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल मैक्रो स्नैपर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यह स्मार्टफोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह ड्यूल स्टीरियो स्पीकर से लैस है। यह धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP67-रेटिंग से लैस है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।