Samsung Galaxy F55 support page live expected launch date price features


स्‍मार्टफोन ब्रैंड सैमसंग (Samsung) एक नई डिवाइस पर काम कर रहा है। इसे गैलेक्‍सी एफ (F) सीरीज में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि नया स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy F55 होगा। इसे भारत समेत बांग्‍लादेश के मार्केट में लाया जाएगा। डिवाइस से जुड़ा एक सपोर्ट पेज भी स्‍पॉट हुआ है। हालांकि उसमें Samsung Galaxy F55 के बजाए मॉडल नंबर का उल्‍लेख किया गया है। सैमसंग के ऑफ‍िशियल सपोर्ट पेज में मॉडल नंबर SM-E556B/DS को देखा गया है। दावा है कि यही Galaxy F55 फोन होगा। 

अगर यह डिवाइस लॉन्‍च होती है तो Samsung Galaxy F54 की सक्‍सेसर के रूप में आ सकती है। उसे पिछले साल के मध्‍य में लाया गया था। इस हिसाब से Galaxy F55 को जून में लॉन्‍च किए जाने की संभावनाएं हैं। बड़े बदलाव के रूप में Galaxy F55 को नए प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। 

बात करें Samsung Galaxy F54 स्‍मार्टफोन की, तो उसमें 6 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई थी। यह फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज ऑफर करता है। बड़ी बैटरी चार्ज करने के लिए 25 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है। 

Samsung Galaxy F54 में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले मिलता है। यह फुल एचडी रेजॉलूशन और 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट से लैस है। डिस्‍प्‍ले में गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 का प्रोटेक्‍शन दिया गया है। 

Galaxy F54 में 108 मेगापिक्‍सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी शूटर दिया गया है। कैमरा और डिस्‍प्‍ले नए फोन में भी इसी तरह से हो सकते हैं। हालांकि बाकी मामलों में अपग्रेड देखने को मिल सकता है। नई सैमसंग डिवाइस को लेकर हम आगे भी आपसे अपडेट शेयर करेंगे। 
 



Source link

Exit mobile version