Samsung could User Same Processor in Galaxy Z Flip 6 Which was Given in Galaxy S24 Series


दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy Z Flip 6 इस वर्ष लॉन्च हो सकता है। यह  Galaxy Z Flip 5 की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर हाल ही में पेश किए गए Galaxy S24 और Galaxy S24+ के समान हो सकता है। कंपनी की Galaxy Z सीरीज में यह Galaxy Z Flip 5 सबसे कम प्राइस वाला स्मार्टफोन है। 

टिप्सटर Revegnus (@Tech_Reve) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Galaxy Z Flip 6 में Exynos 2400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस वर्ष की शुरुआत में पेश किए गए Galaxy S24 और Galaxy S24+ में समान प्रोसेसर था। सैमसंग ने Galaxy S24 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 दिया था। यह फैन-आउट वेफर लेवल पैकेज (FOWLP) का इस्तेमाल करने वाला कंपनी का पहला प्रोसेसर है। इससे पहले कुछ लीक में कहा गया था कि Galaxy Z Flip 6 को लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन, येलो और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। 

सैमसंग के Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स वाले पहले स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। सैमसंग के पेटेंट के लिए एक आवेदन से यह संकेत मिला है। इस तरह का फीचर GalaxyAI सुइट में पहले से मौजूद है। पेटेंट के इस आवेदन से कुछ नए फंक्शंस होने का भी पता चल रहा है। हाल ही में इस बारे में दक्षिण कोरिया के पब्लिकेशन Chosun Biz की एक रिपोर्ट (टिप्सटर @Tech_Reve के जरिए) में बताया गया था कि कंपनी की ओर से दिया गया यह पेटेंट का आवेदन कोरिया इंटेलेक्चुल प्रॉपर्टी राइट्स इनफॉर्मेशन सर्विस (KIPRIS) की वेबसाइट पर दिखा है। 

एक AI टेक्नोलॉजी को पेटेंट कराने के लिए यह आवेदन दाखिल किया गया है जिससे Samsung Gauss के इस्तेमाल से डॉक्यूमेंट समरी तैयार की जा सकती है। Samsung Gauss नेटिव लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) और GalaxyAI का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को जुलाई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग का अगला Galaxy Unpacked लॉन्च इवेंट फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो सकता है। इस इवेंट को कंपनी सामान्य तिथि से पहले आयोजित कर सकती है। पिछले कुछ वर्षों में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version