Samsung 2024 Micro LED TV models launched 114 inch price above 1 crore features


Samsung New Smart TV : टेक दिग्‍गज सैमसंग ने स्‍मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्‍च की है। चीन में आयोजित एक कॉन्‍फ्रेंस में कंपनी ने नए माइक्रो LED, निओ QLED और OLED TV को लॉन्‍च किया। लॉन्‍च इवेंट में एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) पर फोकस किया गया था। सैमसंग की नई 2024 Micro LED लाइनअप में चार ऑप्‍शंस मिलते हैं। ये 76, 89, 101 और 114 इंच टीवी हैं। सबसे बड़ा 114 इंच का टीवी करीब डेढ़ करोड़ रुपये का है। क्‍या हैं इसकी और बाकी टीवी की खूबियां, आइए जानते हैं। 
 

नए सैमसंग टीवी के प्राइस 

गिजमोचाइना के अनुसार, सैमसंग 76 इंच माइक्रो LED टीवी की कीमत RMB 650,000 (लगभग 7592217 रुपये) है। नए 89 इंच माइक्रो LED टीवी की कीमत RMB 750,000 (लगभग 8760250 रुपये) है। 101 इंच का माइक्रो एलईडी टीवी RMB 900,000 (10512300 रुपये) में लिया जा सकता है। 114 इंच का टीवी RMB 1.25 मिलियन (14398198 रुपये) में पेश किया गया है। 
 

Samsung Micro LED TV features 

सैमसंग के नए टीवी को बनाने में कथित तौर पर सैफाइअर और अकार्बनिक (inorganic) सेल्‍फ लुमिनस पिक्सल का यूज हुआ है। ये माइक्रो कॉन्‍ट्रास्ट तकनीक से लैस हैं। इससे कॉर्नर्स पर दिखने वाले ब्‍लर विजुअल खत्‍म हो जाते हैं और वीडियोज निखरकर सामने आते हैं। 

ये टीवी ऑडियो और वीडियो ट्रैकिंग टेक्‍नॉलजी से लैस हैं। डॉल्‍बी एटमॉस का सपोर्ट इनमें है। ये 3D सराउंड साउंड जेनरेट करते हैं। सैमसंग ने इन टीवी में NQ8 AI Gen 3 प्राेसेसर लगाया है, जो एआई की मदद से टीवी में कई खूबियां पेश करता है। 

कॉन्‍फ्रेंस में एआई पर काफी फोकस किया गया। कंपनी ने हाल में लॉन्‍च हुई गैलेक्‍सी एस24 स्‍मार्टफोन सीरीज में भी एआई पर फोकस किया था। टीवी सेगमेंट में वह ‘एआई स्‍क्रीन युग’ की तैयारी कर रही है, जो भविष्‍य में सैमसंग टीवी को एआई की खूबियों से पैक करता जाएगा। इसका सीधा फायदा यूजर्स को होगा। विजुअल्‍स से लेकर स्‍मार्ट फंक्‍शनिंग तक टीवी में एआई अपना काम करेगा। 
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version