बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उन्होंने कई सितारों को लॉन्च किया और उन्हें पहचान दिलाई है। सलमान खान के अलावा उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमा चुके हैं। पिछले साल एक्टर ने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को लॉन्च किया था। बॉलीवुड के भाईजान अपनी फैमिली के बच्चों को ग्लैमरस इंडस्ट्री में पहचान दिलाने में जुट गए हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक बच्चे के साथ फोटो शेयर की है जो चर्चा में बनी हुई है।
आखिर है ये कौन राइजिंग स्टार?
सलमान खान ने जिस बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की है। वह जल्द ही ग्लैमरस इंडस्ट्री का स्टार बनाने वाला है। इस वायरल तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सलमान खान का भांजा अयान अग्निहोत्री है। सलमान खान के ‘यू आर माइन’ गाना के रिलीज होने के बाद से ही अयान अग्निहोत्री चर्चा में बने हुए हैं। इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार अयान का ये गाना आते ही छा गया है। लोगों को उनके गाने स्टाइल बहुत पसंद आ रहा है। अयान, सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं। इसके पहले अयान की बहन अलीजेह ‘फर्रे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और खूब लाइमलाइट में रही हैं।
सलमान खान का भांजा अयान
सलमान खान और अयान अग्निहोत्री दूसरी बार साथ में ‘यू आर माइन’ म्यूजिक वीडियो में नजर आए हैं। इसके पहले दोनों ‘पार्टी फीवर’ गाने में साथ धूम मचाते नजर आए थे। वहीं हाल ही में रिलीज हुआ ‘यू आर माइन’ में सलमान खान ने अपनी आवाज दी है और उनके भांजे अयान ने रैप किया है। जहां अलीजेह ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था तो वहीं अयान अग्निहोत्री भी म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचाते नजर आने वाले हैं।
सलमान खान का बॉक्स ऑफिस पर तहलका
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आने वाले हैं जो ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म से एक्टर का पहला लुक भी सामने आ चुका है।