त्वचा और बालों पर जरूर लगाएं चावल का पानी, आयुर्वेदिक एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे | rice water benefits for skin and hair ayurvedic expert tells in hindi

[ad_1]

Is Rice Water Good For Your Hair and Skin: चावल बनाने के बाद अक्सर इसका पानी हम फेंक देते हैं। जबकि इसे कई तरीकों से खाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आप आटा गूथने या दाल बनाने के लिए चावल का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले समय में इसका सेवन व्हाइट डिस्चार्ज और लू लगने या क्रोनिक ब्लीडिंग डिसऑर्डर जैसी समस्याओं के लिए किया जाता है। इससे सेहत को कई  विटामिन्स और मिनरल्स मिलते हैं। इसके साथ ही, यह त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप चावल का पानी इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके बालों को कई फायदे मिलेंगे। स्किन को हेल्दी ग्लोइंग रखने के लिए भी चावल का पानी फायदेमंद है। आयुर्वेद में त्वचा और बालों की कई समस्याओं के लिए चावल का पानी फायदेमंद माना गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ वरालक्ष्मी यनमंद्रा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइए लेख में जानें त्वचा और बालों के लिए यह क्यों फायदेमंद है।

जानें त्वचा और बालों के लिए क्यों फायदेमंद है चावल का पानी- Rice Water Benefits For Skin and Hair

त्वचा के लिए चावल के पानी के फायदे

चावल के पानी एंटीऑक्सीडेंट् मौजूद होते हैं। यह स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए जरूरी होते हैं। चावल के पानी के तासीर ठंडी होती है, जिससे स्किन भी हेल्दी रहती है। अगर आपकी स्किन पर खुजली, जलन या रेडनेस है, तो चावल का पानी आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। क्योंकि इसमें मौजूद मिनरल्स स्किन को हील करने में मदद करते हैं। उम्र के लक्षण कम करने के लिए भी आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बालों के लिए चावल के पानी के फायदे

चावल के पानी में बी कॉम्प्लेक्स विटामिन और इनोसिटोल कंपाउंड होते हैं। ये कंपाउंड बालों को मॉइस्चराइज और हेल्दी रखने में मदद करते हैं। यह डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या भी कंट्रोल करता है। इसके इस्तेमाल से बाल शाइनी और स्मूद भी बनते हैं। 

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों में चावल का पानी कैसे लगाएं? जानें सही तरीका और इससे मिलने वाले फायदे

त्वचा और बालों पर चावल का पानी कैसे लगाएं- How To Use Rice Water For Skin and Hair

त्वचा पर चावल का पानी कैसे लगाएं

आप चावल के पानी को ठंडा करके एक कंटेनर में भरकर रख सकते हैं। इसकी चिपचिपाहट के कारण इसे क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप फेस मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस मास्क के लिए आटे में चावल का पानी और ओट्स मिलाकर पेस्ट तैयार करें। 

बालों पर चावल का पानी कैसे लगाएं

बालों के लिए हेयर सीरम की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चावल के पानी को ठंडा करके एक कंटेनर में भरकर रख सकते हैं। इसे शैंपू के बाद बालों में मसाज करें और कुछ देर रहने दें। जल्द ही आपको असर नजर आने लगेगा। आप हेयर मास्क में भी चावल का पानी मिलाकर लगा सकते हैं। चावल के पानी को एलोवेरा जेल और नारियल तेल में मिलाकर बालों पर लगाएं। थोड़ी देर बाद बाल धो लें और फर्क महसूस करें।

इसे भी पढ़ें- चावल के पानी से बाल कैसे बढ़ाएं? जानें हेयर ग्रोथ के लिए Rice Water के प्रयोग का तरीका

अगर आपको त्वचा और स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं होती रहती हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसे इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

Read Next

कई समस्याओं को दूर करने में असरदार है मकोय का पौधा, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



[ad_2]

Source link

Exit mobile version