Reserve Bank of India cancels registration of four NBFCs, accepts surrender of registration from 13 others | RBI ने चार NBFC का रजिस्ट्रेशन रद्द किया: 13 कंपनियों के रजिस्ट्रेशन वापस लेने का अनुरोध भी स्वीकार किया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Reserve Bank Of India Cancels Registration Of Four NBFCs, Accepts Surrender Of Registration From 13 Others

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार फर्मों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट रद्द कर दिया है। इसके अलावा 13 अन्य कंपनियों के रजिस्ट्रेशन वापस लेने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम फाइनेंशियल सेक्टर की स्थिरता और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए RBI के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।

RBI ने आधिकारिक तौर पर चार NBFC का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है-

  • राजस्थान स्थित भरतपुर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड
  • मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड केएस फिनलीज लिमिटेड
  • तमिलनाडु में रजिस्टर्ड बिल्ड कॉन फाइनेंस लिमिटेड
  • तमिलनाडु से बाहर रजिस्टर्ड ऑपरेटिंग लीज एंड हायर परचेज कंपनी लिमिटेड

RBI ने 13 कंपनियों के रजिस्ट्रेशन वापस लेने का अनुरोध स्वीकारा –

  • तमिलनाडु स्थित सुगुना फिनकॉर्प
  • पश्चिम बंगाल स्थित स्पैम मर्चेंट्स
  • महम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
  • पद्मालक्ष्मी होल्डिंग्स
  • रोहिणी होल्डिंग्स
  • रघुवंश होल्डिंग्स
  • उमंग कमर्शियल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड
  • मदुरा माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड
  • डांटे इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
  • कैनोपी फाइनेंस लिमिटेड
  • मां कल्याणेश्वरी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड
  • वराहगिरी इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड
  • तमाल स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Exit mobile version