Redmi Pad SE 8.7 4G appears in IMDA database tipped to launch soon


Redmi की ओर से अगला टैबलेट Redmi Pad SE 8.7 4G जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह टैबलेट अफवाहों में आना शुरू हो गया है। अब इस टैबलेट को एक लेटेस्ट सर्टिफिकेशन मिला है जिससे पता चलता है कि यह लॉन्च से बहुत दूर नहीं है। सर्टिफिकेशन में इसके बारे में क्या कुछ बताया गया है, आइए एक नजर इस पर डालते हैं। 

Redmi Pad SE 8.7 4G शाओमी की ओर से नया टैबलेट लॉन्च संभावित है। यह टैबलेट IMDA डेटाबेस में नजर आया है। यहां पर इसका मॉडल नम्बर 24076RP19G बताया गया है। MSP की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले इस टैबलेट को लेकर एक और लीक सामने आ चुका है। अब IMDA में जो मॉडल नम्बर नजर आया है, वह इससे पहले आए लीक में भी समान बताया गया है। यानी कि टैबलेट अब जल्द लॉन्च हो सकता है। 

हालांकि यहां पर टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलती है। लेकिन कहा गया है कि टैबलेट में अबकी बार कनेक्टिविटी के लिए ज्यादा ऑप्शन होंगे। यह अपकमिंग टैबलेट मोबाइल डेटा कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा। फीचर्स के बारे में बात करें तो यह Redmi Pad SE के जैसे स्पेसिफिकेशंस कैरी कर सकता है जिसे कंपनी मार्केट में उतार चुकी है। Redmi Pad SE में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया था जबकि इस टैबलेट में 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 

Redmi Pad SE के स्पेसिफिकेशंस अपकमिंग टैबलेट के स्पेसिफिकेशंस का अनुमान दे सकते हैं। Redmi Pad SE में 11 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है। इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस है और 90Hz रिफ्रेश रेट है। टैबलेट Qualcomm Snapdragon 680 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU है। 

टैबलेट में 4GB/6GB/8GB LPDDR4x RAM और 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MIUI 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है। टैबलेट के रियर में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,000mAh की बैटरी दी गई है।



Source link

Exit mobile version