Realme to Launch Narzo N61 Next Week in India, Dual Rear Camera Setup


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Realme का Narzo N61 अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए की जाएगी। कंपनी ने Narzo N61 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है। 

Realme ने अपनी वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के लिए बनाए गए एक लैंडिंग पेज पर इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का टीजर दिया है। Narzo N61 में Rainwater Smart Touch फीचर होगा जिससे इसे गीले हाथों से इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होगी। इसे ब्लू और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। Narzo N61 को 29 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का Realme 13 Pro 5G भी जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ Realme 13 Pro+ 5G भी पेश किया जाएगा। कंपनी ने Realme 13 Pro 5G के डिजाइन और कैमरा सिस्टम का खुलासा किया है। 

पिछले कुछ वर्षों में Realme के स्मार्टफोन्स की तेजी से बढ़ी है। Realme 13 Pro 5G को इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3988 के साथ देखा गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग में इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी गई है। इसे FCC पर भी देखा गया था, जिससे इस स्मार्टफोन में डुअल-सिम होने का संकेत मिला था। इस वेबसाइट पर एक अन्य स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX 3921 के साथ देखा गया था। यह Realme 13 Pro+ 5G हो सकता है। 

कंपनी ने बताया है कि उसके आगामी स्मार्टफोन का डिजाइन Museum of Fine Arts, Boston (MFA) के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को चार वेरिएंट्स – 8 GB + 128 GB, 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB में पेश किया जा सकता है। इसे बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर भी देखा गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 हो सकता है। कंपनी की ओर से शेयर की गई इमेजेज से इसके रियर में बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड ट्रिपल रियर कैमरा के साथ दिख रहा है। हाल ही में Realme ने GT 6T को नए Miracle Purple कलर में उपलब्ध कराया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7+ Gen 3 है। 

 



Source link

Exit mobile version