Realme Narzo 70 Pro 5G launch with AMOLED display 67W charging Rainwater Smart Touch Air Gesture much more


Realme का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में Narzo 70 Pro 5G के रूप में लॉन्च होने जा रहा है। फोन 19 मार्च को लॉन्च होगा। इसके कई स्पेसिफिकेशंस कंपनी लॉन्च से पहले ही रिवील कर चुकी है। जिनमें खास फीचर्स में FHD प्लस AMOLED डिस्प्ले, 67W फास्ट चार्जिंग, Sony IMX890 कैमरा सेंसर शामिल है। कंपनी का कहना है कि इस सेंसर के साथ भारत में यह पहला स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। अब रियलमी ने इसके एक और फीचर का खुलासा कर दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में। 

Realme Narzo 70 Pro 5G में कंपनी कई आकर्षक फीचर्स देने जा रही है। इनमें से एक लेटेस्ट फीचर के बारे में कंपनी ने ताजा जानकारी दी है। नार्जो 70 प्रो 5जी में रेनवाटर स्मार्ट टच और एयर जेस्चर कंट्रोल फीचर होगा। Rainwater Smart Touch एक ऐसा फीचर है जिसमें फोन पता लगा लेता है कि स्क्रीन पर पानी मौजूद है। यानी कि बारिश में भी फोन इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि इस टेक्नोलॉजी की मदद से फोन स्क्रीन पर पानी की वजह से होने वाले अनचाहे टच को रोक देता है। 

इसके अलावा कंपनी इसमें एयर जेस्चर फीचर भी दे रही है। इसकी मदद से फोन को बिना टच के भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। यानी हाथ के इशारे से ही फोन को कंट्रोल किया जा सकेगा। कहा जा रहा है कि कंपनी 10 तरह के जेस्चर इसमें जोड़ने जा रही है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में Dimensity 7050 चिपसेट दिया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा जिसके ऊपर Realme UI 5 इंटरफेस देखने को मिल सकता है। 

Narzo 70 Pro 5G में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। संभावना है कि यह 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा। Narzo 70 Pro 5G में 120Hz OLED पैनल बताया जा रहा है जो रेन वॉटर टच के लिए सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ Sony IMX890 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। डिजाइन के मामले में Narzo 70 Pro में आर्क डिजाइन के साथ पीछे की तरफ ड्यूल टोन ग्लास पैनल है।



Source link

Exit mobile version