Poco M6 price 129 dollar with 108MP camera 5030mAh battery 8GB ram launched specifications

[ad_1]

Poco ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर Poco M6 को लॉन्च कर दिया है। फोन में आकर्षक फीचर के रूप में 108 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh से भी ज्यादा कैपिसिटी की बैटरी दी गई है। फोन 8 जीबी तक रैम को सपोर्ट करता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी कंपनी ने दिया है। फोन में Android 14 आधारित OS दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, और सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Poco M6 price

Poco M6 फोन कंपनी ने 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट 129 डॉलर (लगभग 10,700 रुपये) में आता है जबकि 8 जीबी रैम वेरिएंट 149 डॉलर (लगभग 12,400 रुपये) में आता है। फोन ब्लैक, सिल्वर, और पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। 
 

Poco M6 specifications

Poco M6 में 6.79 इंच का IPS LCD पैनल है जो फुलएचडी प्ल्स रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में 550 निट्स तक ब्राइटनेस दी गई है। इसका डिस्प्ले पंच होल डिजाइन में आता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फिट किया गया है। फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का कैमरा है जो कि इसका प्राइमरी कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। फोन का रियर पैनल ग्लास का बना है। यह फोन Android 14 आधारित HyperOS की स्किन पर रन करता है। 

पोको के इस फोन में Helio G91 Ultra चिपसेट है, जिसके साथ में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज पेअरिंग है। इसकी बैटरी 5,030mAh की है जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में हाइब्रिड स्लिम स्लॉट है, इसलिए यहां पर माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिल जाता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC, और  3.5mm हेडफोन जैक, USB-C की कनेक्टिविटी है। डाइमेंशन 168.6 x 76.28 x 8.3mm और वजन 205 ग्राम है। 
 

[ad_2]

Source link

Exit mobile version