Poco F6 सीरीज का Poco F6 Pro लॉन्च से पहले ही आनलाइन नजर आया है। फोन का अनबॉक्सिंग वीडियो लीक होने का दावा किया गया है। Dailymotion पर यह वीडियो (via) दिखाई दिया है। जिसे ComputerHoy ने अपलोड किया है। फोन में ब्लैक कलर स्कीम नजर आ रही है। रियर पैनल में कैमरा आईलैंड आयताकार शेप में है जो दोनों तरफ किनारों तक फैला हुआ है। कैमरा आईलैंड में चार रिंग्स दिखाई दे रहे हैं। इनमें तीन कैमरा सेंसर हैं और एक फ्लैश लाइट के लिए है। प्राइमरी कैमरा के लिए अफवाह है कि यह 50 मेगापिक्सल का सेंसर होगा जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) देखने को मिलेगा।
कैमरा आईलैंड ग्लॉसी लुक में है। बैक पैनल फ्लैट है और ऐज कुछ कर्व्ड हैं। फ्रंट की साइड में भी पैनल फ्लैट ही दिख रहा है। फोन में सेंटर में पंच होल कटआउट है जिसमें सेल्फी कैमरा है। वीडियो के आधार पर कहा गया है कि फोन में WQHD+ Flow AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह Poco HyperOS पर रन कर सकता है। वीडियो में फोन के साथ 120W का चार्जर दिख रहा है जो कि HyperCharge फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है।
Poco F6 सीरीज में दो मॉडल्स लॉन्च होने वाले हैं। Poco F6 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 SoC बताया गया है। फोन में 6.67 इंच का 1.5K 120Hz OLED डिस्प्ले होगा। इसमें 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा होगा। डिवाइस 5,000mAh बैटरी और 90W चार्जिंग के साथ आ सकता है। Poco F6 Pro फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप से लैस हो सकता है। इसमें 5,000mAh बैटरी के साथ 120W चार्जिंग सपोर्ट होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।