पीएम किसान सम्मान निधि 18वीं क़िस्त: रिलीज़ डेट और पात्रता की जानकारी


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा लाभार्थियों को 17 किस्त जारी कर दी गई है और उन सभी को 18वीं क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना की क़िस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से भेजी जाती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किसानों को PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें सभी किसानों को सालाना ₹6,000 की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना की राशि से देश के किसान खेती से जुड़े आवश्यक खर्चों को पूरा करने में सहायता प्राप्त करते हैं। 


पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं क़िस्त कब आयेगी 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक सरकार के द्वारा 17 किस्त जारी की जा चुकी है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर एक चार महीने में तीन बार 2000 रुपये क़िस्त के जारी करती है। योजना से जुड़े किसानों को 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं क़िस्त कब तक जारी हो सकती है। इस योजना के तहत 18 वीं क़िस्त किसानो के बैंक खाते में DBT के माध्यम से अक्टूबर 2024 में जारी कर सकती है। जिससे देश के किसानों को खेती के लिए जरुरी खर्चों को पूरा करने में बेहद मदद मिलेगी। योजना के तहत 17वीं क़िस्त के माध्यम से देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि प्रदान की जा चुकी है।

किन किसानों को 18वीं क़िस्त नहीं मिलेगी?

•    पंजीकृत किसान का पोर्टल में KYC पूर्ण नहीं हुआ है और बैंक खाते में DBT भी इनेबल नहीं है तो उन्हें 18वीं क़िस्त का लाभ नही मिलेगा। 

•    यदि किसानों के भूलेखों का अंकन और बैंक खातों में आधार सीडिंग को पूर्ण नहीं किया है। 

•    यदि पंजीकृत किसान के परिवार का कोई भी सदय सरकारी नौकरी में है। 

•    किसान परिवार का कोई भी सदस्य अगर आयकर देता है।

•    पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिये पंजीकृत किसान के परिवार की आय 2,50,000 रूपये से अधिक न हो।

Registration प्रक्रिया

1.    इस योजना का लाभ लेने के लिये सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2.    अब आपके सामने एक होमपेज खुलेगा।

3.    होमपेज पर New Farmer Registration का विकल्प पर क्लिक करना है, इसमे आपको 2 विकल्प मिलेंगे, जो किसान ग्रामीण क्षेत्र के हैं वे Rural Farmer Registration और नगरीय क्षेत्र के किसान Urban Farmer Registration के विकल्प को चुनकर यहां आप अपनी सारी जानकारी और कैप्चा को दर्ज करें।

4.    फिर आधार कार्ड के सत्यापित नंबर पर एक OTP आएगा, इसे दर्ज करके सबमिट करें।





Source link

Exit mobile version