Platform fee hike impact, Zomato founder and CEO Deepinder Goyal turns billionaire as shares hit record high | जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल बिलेनियर बने: कंपनी का शेयर 3% बढ़कर ₹232 के रिकॉर्ड हाई पर, प्लेटफॉर्म फीस बढ़ने से शेयर्स चढ़े


  • Hindi News
  • Business
  • Platform Fee Hike Impact, Zomato Founder And CEO Deepinder Goyal Turns Billionaire As Shares Hit Record High

मुंबई24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल (फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskar

जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल (फाइल फोटो)।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के शेयर ने आज सोमवार (15 जुलाई) को ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 3% की तेजी के साथ 232 रुपए के हाई पर पहुंचा। इसके साथ ही जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल की कंपनी में हिस्सेदारी की वैल्यू अब 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की हो गई है।

हालांकि, अभी कारोबार के दौरान जोमैटो का शेयर 1.95% की तेजी के साथ 226 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस में 20% के इजाफे का ऐलान किया था। इस वजह से ही कंपनी के शेयर में यह तेजी देखने को मिल रही है।

जोमैटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.97 लाख करोड़ रुपए है।

गोयल के 36.94 करोड़ शेयरों की कीमत 1 बिलियन डॉलर हुई
मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, गोयल के पास जोमैटो के 36,94,71,500 शेयर थे, जो कंपनी में 4.26% हिस्सेदारी के बराबर है। ‌BSE पर कंपनी का शेयर आज 232 रुपए के हाई पर पहुंचा, इसके साथ ही गोयल के 36.94 करोड़ शेयरों की कीमत 8,571.74 करोड़ रुपए यानी 1.02 बिलियन डॉलर हो गई है।

जोमैटो के शेयर ने एक साल में 170% का रिटर्न दिया
जोमैटो के शेयर ने पिछले 5 दिन में 8.08%, एक महीने में 20.21%, 6 महीने में 69.96% और एक साल में 182.88% का रिटर्न दिया है। कंपनी ने जनवरी से अब तक शेयरहोल्डर्स को 69.96% का रिटर्न दिया है। जोमैटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.97 लाख करोड़ रुपए है।

जोमैटो ने ₹5 की जगह ₹6 प्लेटफॉर्म फीस का ऐलान किया था
एक दिन पहले यानी 14 जुलाई को जोमैटो और स्विगी दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म चार्ज में 20% का इजाफा करने का ऐलान किया था। अब दोनों कंपनियां के कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 6 रुपए प्लेटफॉर्म फीस देनी होगी।

जोमैटो और स्विगी दोनों ने बेंगलुरु और दिल्ली जैसे मार्केट्स के लिए यह प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई है। यह पहली बार नहीं जब दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी की है। 3 महीने पहले भी दोनों कंपनियों ने प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर 5 रुपए की थी।

जोमैटो ने पिछले साल प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था
दोनों कंपनियों ने प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। जोमैटो और स्विगी ने पिछले साल से प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था। तब दोनों कंपनियां शुरुआत में 2 रुपए प्लेटफॉर्म फीस चार्ज करती थीं। बाद में दोनों इसे बढ़ाकर 3 रुपए और फिर 4 रुपए कर दिया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Exit mobile version