Paytm Payments Bank के MD-CEO सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा, 26 जून को होंगे कंपनी से मुक्त



पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग से मिली जानकारी के मुताबिक, चावल ने 8 अप्रैल को बैंक से इस्तीफा दिया। चावला का कहना है कि उन्होंने निजी वजहों से इस्तीफा दिया है और वह अब बेहतर संभावनाएं तलाशेंगे। इस सिलसिले में मिली जानकारी के मुताबिक, वह 26 जून को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से मुक्त हो जाएंगे।

वन97 कम्युनिकेशनंस (Paytm) ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि कंपनी और पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के बीच तकरीबन सभी समझौते खत्म हो गए हैं और बोर्ड ऑफ पांच नए डायरेक्टरों के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड का फिर से गठन किया गया है। बोर्ड में इंडिपेंडेंट चेयरपर्सन भी शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, UPI सर्विसेज और मर्चेंट हासिल करने के लिए वन97 कम्युनिकेशनंस बैंकिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करती रहेगी।

इससे पहले पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 26 फरवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, ताकि बोर्ड का फिर से गठन किया जा सके। इसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने हमें बताया था कि वे नया चेयरमैन नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कारोबारी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी थी, जिनमें नए डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर 29 फरवरी से रोक लगाने का ऐलान किया था। बाद में यह समयसीमा बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई थी।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 14 मार्च को पेटीएम की पैरेंट इकाई वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के तौर पर UPI सर्विसेज के तौर पर भागीदारी की अनुमति दी थी।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version