Paytm ने Paytm Payments Bank से Axis Bank में ट्रांसफर किया अपना नोडल अकाउंट – paytm transferred its main account from paytm payments bank to axis bank


भारत की फिनटेक कंपनी पेटीएम ने आज यानी 16 फरवरी को अपना मुख्य खाता (Nodal Account) पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank ) से हटाकर एक्सिस बैंक (Axis Bank) में ट्रांसफर कर दिया है।

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से मिली 15 दिन की राहत के कुछ ही देर बाद ही पेटीएम ने यह जानकारी दी कि उसने अपना नोडल अकाउंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसकी पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने अपने नोडल अकाउंट को एक एस्क्रो अकाउंट (escrow account ) के जरिये एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है और वहां अकाउंट खोल लिया है।

बिना किसी रुकावट के होंगे मर्चेंट सेटलमेंट

One97 Communications ने कहा कि नोडल खाते को Axis Bank में ट्रांसफर करने के बाद पहले की तरह की बिना किसी रुकावट के व्यापारी निपटान (merchant settlements) होता रहेगा।

BSE को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि पेटीएम क्यूआर (Paytm QR), साउंडबॉक्स (Soundbox), कार्ड मशीन मर्चेंट पार्टनर्स के लिए पहले की ही तरह बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी।

Also Read: Paytm Payments Bank को RBI ने दी 15 दिन की मोहलत, अब 29 फरवरी को नहीं बंद होंगे ट्रांजैक्शन्स

इसका मतलब यह है कि अब, जब पेटीएम ने अपना नोडल अकाउंट एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है और इसका कोई संबंध पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नहीं है तो लेनदेन जैसी कई सुविधाओं के उपयोग में मर्चेंट्स को कोई रुकावट देखने को नहीं मिलेगी। वे पेटीएम के उत्पादों का पहले की तरह ही उपयोग कर सकेंगे।

Axis Bank ने जताई थी साथ काम करने की इच्छा

प्राइवेट सेक्टर के बैंक Axis Bank के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अमिताभ चौधरी ने पिछले दिनों बयान देते हुए कहा था कि Axis Bank पेटीएम के साथ काम करना चाहता है, बस इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) मंजूरी दे दे।

चौधरी ने ऐक्सिस बैंक की ‘2023 बरगंडी प्राइवेट हुरुन इंडिया 500’ सूची जारी करने के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा ‘यह बात रेगुलेटरी मंजूरी पर निर्भर करती है और अगर रेगुलेटर हमें पेटीएम के साथ काम करने की अनुमति देता है, तो निश्चित रूप से हम उनके साथ काम करेंगे। वे फिनटेक उद्योग में महत्वपूर्ण भागीदार हैं।’

First Published – February 16, 2024 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version