Paytm ने दो पार्टनर्स के साथ मिलकर फिर से शुरू किया लोन का काम, मुथूट फाइनेंस से भी चल रही कंपनी की बातचीत



तकरीबन दो महीने के बाद पेटीएम (Paytm) ने लोन संबंधी गतिविधियां फिर से शुरू कर दी हैं। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने मौजूदा पार्टनर्स- SMFG इंडिया क्रेडिट और श्रीराम फाइनेंस के साथ मिलकर मर्चेंट लोन देना शुरू किया है। इस बीच, कंपनी नए लेंडिंग पार्टनर को जोड़ने के लिए मुथूट फाइनेंस से बात कर रही है। यह बातचीत पर्सनल और मर्चेंट लोन दोनों के लिए हो रही है।

सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया, ‘पेटीएम की लोन संबंधी गतिविधियां 21 मार्च के आसपास शुरू हुई हैं। अब तक 500 करोड़ रुपये के लोन का भुगतान हो चुका है, जिसमें मौजूदा मर्चेंट्स के टॉप-अप और कुछ नए लोन भी शामिल हैं।’ विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाली इस फिनटेक कंपनी ने तकरीबन दो महीने पहले नए लोन का भुगतान बंद कर दिया था। दरअसल, फिनटेक कंपनी के पार्टनर बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर रिजर्व बैंक की कार्रवाई के सिलसिले में उससे स्पष्टीकरण मांगा था।

बहरहाल, पेटीएम और PPBL अलग-अलग इकाई के तौर पर काम करते हैं, लेकिन पेटीएम के 10-15 पर्सेंट मर्चेंट्स (तकरीबन 60,000-70,000 मर्चेंट्स) ने अपने PPBL खातों के जरिये ऑटोपे का सिस्टम सेटअप किया हुआ था। इसी तरह, पर्सनल लोन के लिए पेटीएम के कुछ बॉरोअर्स ने PPBL खातों के जरिये अपना ई-नाच या ऑटोपे सेट कर रखा था।

इसके बाद से पेटीएम अपना सेटलमेंट एकाउंट अन्य बैंकों में शिफ्ट करने को लेकर काम कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पेटीएम ऐसे 85 खातों के ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर चुका है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version