| कांस 2024 में पायल कपाड़िया की फिल्म को मिला सम्मान, ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने जीता ये अवॉर्ड – Hindi News | Live News in Hindi

[ad_1]

Payal Kapadia film All We Imagine as Light wins Grand Prix Award at Cannes 2024

मुंबई: कांस फिल्म फेस्टिवल में एक के बाद एक इंडियन एक्टर और एक्ट्रेस रेड कारपेट पर जलवा बिखेर रहे हैं। इस सब के बीच पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को कांस फिल्म फेस्टिवल में सम्मान मिला है। इस फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसी के साथ ऑल वी इमेजिन एज लाइट फिल्म ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।

फिल्म की कहानी
ऑल वी इमेजिन एज लाइट में प्रभा और अनु नाम की दो नर्स की कहानी दिखाई गई है, जो मलियाली हैं और मुंबई में रहती हैं। दोनों अपने-अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही हैं। साथ ही फिल्म में पार्वती नाम की एक महिला की भी कहानी दिखाई गई है। इन तीनों ही महिलाओं के जरिए एक बार फिर से ये दिखाने की कोशिश की गई है कि एक महिला के लिए समाज में आज के दौर में भी क्या स्पेस है।

वो सारा जीवन बस दूसरों की मदद और देखभाल में लगा देती हैं और इसके बदले में उन्हें क्या मिलता है? कुछ पैसे, थोड़ी सी आजादी या तारीफ। हालांकि, यहां तो बात महिलाओं के हक की है। फेमिनिस्ट विचारधारा को बल देती ये फिल्म काफी सुंदर तरह से पिरोई गई है। इसके ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए ये स्टार
इस फेस्टिवल में कियारा आडवाणी से लेकर ऐश्वर्या राय ग्रैंड एंट्री लीं। कियारा के बाद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने इस रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। वहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने लाल परी बनकर रेड कारपेट पर कहर ढाया। शार्क टैंक की जज नमिता थापर ने हाल ही में ऑफ शोल्डर गाउन में रेड कारपेट अपना जलवा बिखेरा। इससे पहले दीप्ति सधवानी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में एंट्री ली थीं।



[ad_2]

Source link

Exit mobile version