pawan hans gets 10 year contract for helicopter services from ongc


प्रतिरूप फोटो

ANI

हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी पवन हंस को ओएनजीसी को चार हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का 10 साल का ठेका मिला है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, प्रतिस्पर्धी वैश्विक बोली के जरिये यह ठेका हासिल किया गया। चार एचएएल निर्मित ध्रुव एनजी हेलीकॉप्टर तैनात करेगा।

मुंबई । सार्वजनिक क्षेत्र की हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी पवन हंस को ओएनजीसी को चार हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का 10 साल का ठेका मिला है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, प्रतिस्पर्धी वैश्विक बोली के जरिये यह ठेका हासिल किया गया। पवन हंस इसके तहत ओएनजीसी के अपतटीय परिचालन के लिए चार एचएएल निर्मित ध्रुव एनजी हेलीकॉप्टर तैनात करेगा।

ओएनजीसी ने इन अत्याधुनिक भारत निर्मित हेलीकॉप्टर को उपलब्ध कराने के लिए पवन हंस को ठेका देने से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। पवन हंस लिमिटेड ने कहा, ‘‘ एचएएल के नए हेलीकॉप्टर अगले साल अपतटीय सेवा (चालक दल की आवाजाही) में तैनात किए जाएंगे। 2,141 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का यह ठेका 10 साल की अवधि के लिए दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़





Source link

Exit mobile version