टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही इस खिलाड़ी को मिला आईसीसी का खास अवॉर्ड


New Zealand Women Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने हाल ही में महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 24 सालों के बाद कोई आईसीसी का खिताब जीता। न्यूजीलैंड की इस जीत में अमेलिया केर का रोल सबसे अहम रहा। उन्होंने अक्टूबर के महिला में कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके कारण उनकी टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। अमेलिया महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मंथ रही थी। इसके अलावा उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था। अब आईसीसी ने उन्हें एक खास अवॉर्ड दिया है। आईसीसी ने उन्हें वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया है।

जीत के बाद अमेलिया ने कही ये बात

आईसीसी वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतने के बाद अमेलिया केर ने कहा कि यह पुरस्कार प्राप्त करना सम्मान की बात है क्योंकि दुनिया भर में कई विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं जो इसके हकदार हैं। मेरे लिए, यह विश्व कप जीत के साथ एक विशेष महीना है और यह मेरे लिए, टीम, कोचों, न्यूजीलैंड और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है। इन लोगों के बिना मैं वह नहीं कर पाती जो मैं कर रही हूं। अमेलिया के अलावा पाकिस्तान के एक प्लेयर को भी आईसीसी ने खास खिताब दिया है। आईसीसी ने वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के अलावा मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेता खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया है। जिसे पाकिस्तान के एक प्लेयर ने जीता है।

पाकिस्तान ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी। जहां उनकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस सीरीज में मिली जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने काफी लंबे समय के बाद घरेलू टेस्ट में वापसी की थी। इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को यह अहम जीत दिलाने वाले एक प्लेयर को आईसीसी की ओर से खास अवॉर्ड दिया गया है। पाकिस्तान का यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली हैं। नोमान अली को आईसीसी ने अक्टूबर 2024 महीने के लिए मेंस आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है।

इंग्लैंड के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

नोमान अली ने 38 साल के हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में दो मैच खेले। इन दो मैचों में उन्होंने 20 विकेट झटके और पाकिस्तान के लिए इतिहास रचा। नोमान अली ने इस खिताब को जीतने के लिए न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पछाड़ा है। आईसीसी ने इस दोनों खिलाड़ियों को भी आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया था।

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद नोमान अली ने ICC से कहा कि मुझे ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत खुशी है और मैं अपने सभी साथियों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपना बेस्ट प्रदर्शन करने में मदद की, ताकि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने में मदद मिल सके। अपने देश के लिए ऐसी यादगार जीत का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: तीसरे टी20 में ऐसी होगी सेंचुरियन की पिच, जानें गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने चोटिल होने के बाद की ये हरकत, ICC को लगाना पड़ा जुर्माना

Latest Cricket News





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version