Oppo Reno 12 series will be launched on May 23 features specifications price


Oppo Reno 12 सीरीज को इस महीने के आखिर में लॉन्‍च किया जाएगा। यह Oppo Reno 11 लाइनअप का सक्‍सेसर होगी। ओपो ने चीन में नई रेनो सीरीज के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने यह भी कन्‍फर्म किया है कि नई सीरीज में Reno 12 और Reno 12 Pro फोन शामिल होंगे। ओपो ने नई रेनो सीरीज के रियर पैनल डिजाइन का भी खुलासा किया है। उम्‍मीद की जानी चाहिए कि लॉन्च डेट के नजदीक आते ही कंपनी ऑफ‍िशियल टीजर जारी कर देगी। Reno 12 सीरीज के साथ Enco Air 4 Pro TWS ईयरफोन को भी लॉन्‍च किया जा सकता है। 

एक वीबो पोस्‍ट में ओपो ने कन्‍फर्म किया है कि Oppo Reno 12 सीरीज को चीन में 23 मई को लॉन्‍च किया जाएगा। इसे ‘सिल्‍वर’ लुक में टीज किया गया है जो बताता है कि नए रेनो फोन को सिल्वर फिनिश के साथ लाया जाएगा। कंपनी ने अपकमिंग फोन के रियर पैनल डिजाइन का खुलासा भी किया है। 

इसके अलावा, ओपो ने नई रेनो सीरीज के बारे में और कुछ नहीं बताया है। कंपनी ने Oppo Enco Air 4 Pro को भी टीज किया है, जो 44 घंटों तक बैटरी लाइफ ऑफर करेगी। ईयरबड्स की लॉन्‍च डेट कन्‍फर्म नहीं है। कहा जा रहा है कि इन्‍हें Reno 12 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है। 

रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो Oppo Reno 12 को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8250 प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। Pro वेरिएंट में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट मिल सकता है। दोनों हैंडसेट 50 मेगापिक्‍सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से पैक हो सकते हैं। 

Oppo Reno 12 Pro में 6.7 इंच का 1.5K डिस्‍प्‍ले मिल सकता है। वह 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 80W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कहा जाता है कि फोन में 50 मेगापिक्‍सल का फ्रंट और उतने ही एमपी का रियर कैमरा होगा। 

बात करें Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G की तो उन्‍हें इसी साल जनवरी में लॉन्‍च किया गया था। Pro वेरिएंट की कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये है। 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। 
 



Source link

Exit mobile version