[ad_1]
Oppo Reno 12 सीरीज का लॉन्च बेहद नजदीक है। चीन में May Day हॉलिडे खत्म होने को हैं जिसके तुरंत बाद इस सीरीज के लॉन्च की संभावना जताई जा रही है। Oppo Reno 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस को कंपनी ने अधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया है। लेकिन अभी तक जो रिपोर्ट्स और लीक्स सामने आए हैं वे इस बारे में काफी कुछ बताते हैं।
Oppo Reno 12 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। डिस्प्ले में हल्का कर्वेचर देखने को मिल सकता है। दोनों ही फोन पतले और हल्के डिजाइन में आने वाले हैं। रियर कैमरा सिस्टम वर्टीकल अलाइनमेंट में बताया गया है। फोन में तीन कैमरा मौजूद होंगे। Oppo Reno 12 में 6.7 इंच OLED पैनल बताया गया है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। फोन रियर में 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा जिसमें 2X ऑप्टिकल जूम होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा।
फोन में 5,000mAh बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। इसमें Dimensity 8200 या Dimensity 8300 चिपसेट हो सकता है। स्मार्टफोन में 12 जीबी तक अधिकतम रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP65 रेटिंग भी दी जा सकती है। फोन ColorOS 14 पर रन करेगा जो कि Android 14 आधारित होगा।
Oppo Reno 12 Pro में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। मसलन, फोन Dimensity 9200 प्लस चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
[ad_2]
Source link