रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Pad 3 में सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। उसके साथ 16 जीबी रैम ऑफर होगी। इंटरनल स्टोरेज 512 जीबी हो सकता है।
इसकी तुलना Oppo Pad 2 से की जाए तो उसमें 11.61 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 2000 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 7:5 और रिफ्रेश रेट 144Hz है। डॉल्बी विजन वाली डिस्प्ले 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 10-बिट कलर्स और 88 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो को सपोर्ट करती है। यह टैबलेट MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट से लैस है। यानी अपकमिंग Oppo Pad 3 में प्रोसेसर के लेवल पर बड़ा अपग्रेड हो सकता है।
Oppo Pad 2 के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह टैबलेट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। Oppo Pad 2 एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS पर काम करता है। इस टैबलेट में 9,510mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि Oppo Pad 3 का ग्लोबल लॉन्च अनिश्चितताओं से भरा है। हो सकता है कि चीन के बाहर यह पैड शायद ही लॉन्च हो।